scriptराजस्थान विश्वविद्यालय में पेपर लीक मामले में फिर होगा बड़ा खुलासा,बीएससी विषय के होते थे प्रश्न पत्र लीक | paper leak scam in rajasthan university | Patrika News
जयपुर

राजस्थान विश्वविद्यालय में पेपर लीक मामले में फिर होगा बड़ा खुलासा,बीएससी विषय के होते थे प्रश्न पत्र लीक

पुलिस की हिरासत में आधा दर्जन से अधिक छात्र

जयपुरApr 21, 2018 / 01:44 pm

HIMANSHU SHARMA

 Today's day of application for UG exam

ldc recruitment examination process can not be completed even till the code of conduct is complete



जयपुर
राजस्थान विश्वविद्यालय में गत वर्ष वर्ष हुई पेपर लीक मामले के खुलासे के बाद पुलिस इस बार भी बड़ा खुलासा कर सकती है। पेपर लीक करने के मामले में गांधीनगर थाना पुलिस ने करीब आधा दर्जन छात्रों को हिरासत में ले रखा है जिनसे पूछताछ के बाद फिर से पेपर लीक करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हो सकता है। हाल ही में लीक हुए बीएससी फिजिक्स सैकंड ईयर ऑनर्स के प्रश्न पत्र के परीक्षा से पहले बाहर आने के मामले में पुलिस के हाथ अहम सुराग लगे हैं। साथ ही पुलिस ने आधा दर्जन छात्रों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मामले का खुलासा होता देख विश्वविद्यालय प्रशासन के हाथ पांव फुल गए है। क्योकि सूत्रों की माने तो बताया जा रहा है छात्रों के पास परीक्षा शुरू होने से पहले ही बीएएसी के सभी प्रश्न पत्र मोबाइल पर आ जाते थे।
आधा घंटे पहले आता था पेपर
अगर मामले का खुलासा हुआ तो फिर से इस साल भी पेपर लीक करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश हो सकता है। जिसमें बीएएसी के फस्र्ट ईयर सैकंड ईयर और थर्ड ईयर के प्रश्न पत्र लीक होने की संभावना जताई जा रही है। विश्वविद्यालय से जुड़े सूत्रों की माने तो पुलिस के हाथ जो सबूत लगे है उसमें माना जा रहा है कि जिन छात्रों के पास पेपर आता था उनके मोबाइल पर परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पहले ही पेपर भेज दिया जाता था। हालांकि मामले का खुलासा पुलिस की जांच के बाद ही हो पाएगा। एेसे में राजस्थान विश्वविद्यालय की परीक्षाओं की विश्वसनीयता पर एक बार फिर सवाल उठ गया। शुक्रवार को बीएससी (ऑनर्स) द्वितीय वर्ष फिजिक्स का हूबहू प्रश्न पत्र एक घंटे पहले आ गया था । जिसके बाद गांधी नगर पुलिस थाने में पेपर के संबंध में शिकायत दर्ज हुइर् थी । हालांकि, विवि ने माना था कि यह पेपर आउट नहीं हुआ है। विश्वविद्यालय प्रशासन इसकी अपने स्तर पर जांच कर रहा है। लेिकन पुलिस ने पुलिस थाने में पेपर के संबंध में शिकायत दर्ज होने पर जांच की तो बडा मामला निकल कर सामने आया है
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो