scriptखेल रत्न जीतने वाली पहली महिला पैरा-एथलीट बनी दीपा मलिक | Para-athlete Deepa Malik win Khel Ratna | Patrika News
जयपुर

खेल रत्न जीतने वाली पहली महिला पैरा-एथलीट बनी दीपा मलिक

नई दिल्ली। दीपा मलिक ( Deepa Malik ) खेल रत्न ( Khel Ratna ) हासिल करने वाली पहली महिला पैरा-एथलीट ( india Paralympics medals ) बन गई हैं। भारतीय सरकार ( indian goverment ) ने शनिवार को दीपा को देश के सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड ( Rajiv Gandhi Khel Ratna award ) देने का फैसला किया है। इसी के साथ दीपा इस अवार्ड को हासिल करने वाली दूसरी पैरा-एथलीट बन गई हैं। दीपा ने रियो पैरालम्पिक-2016 में शॉट पुट (गोलाफेंक) में रजत पदक हासिल किया था। इसके अलावा वह एशियाई खेलों में भालाफेंक और शॉटपुट में कांस्य जीत चुकी हैं।

जयपुरAug 17, 2019 / 10:23 pm

Narendra Singh Solanki

sports

खेल रत्न जीतने वाली पहली महिला पैरा-एथलीट बनी दीपा मलिक

दीपा सर्वोच्च खेल सम्मान पाने वाली देश की दूसरी पैरा एथलीट हैं। इससे पहले भाला फेंक एथलीट देवेंद झाझरिया को 2017 में इस सम्मान से नवाजा गया था। दीपा के अलावा भारत के दिग्गज पुरुष पहलवान बजरंग पुनिया को भी खेल रत्न अवार्ड से नवाजा जाएगा। इसके अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा और महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी पूनम यादव को अर्जुन अवार्ड देने का फैसला किया गया है।
12 सदस्यीय समिति ने शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी की बैठक में खिलाडिय़ों के नामों की सिफारिश की इस समिति में महिला मुक्केबाज मैरी कॉम्र पूर्व फुटबाल खिलाड़ी बाइचुंग भूटिया, पूर्व लंबी कूद खिलाड़ी अंजू बॉबी जॉर्ज, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा, टेबल टेनिस कोच कमलेश मेहता, सर्वोच्च अदालत के पूर्व न्यायाधीश (सेवानिवृत) मुकुंदन शर्मा, खेल सचिव राधेश्याम झुलानिया, भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के महानिदेशक संदीप प्रधान और टारगेट ओलम्पिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) के मुख्य कार्यकारी कमांडर राजेश राजगोपालन के नाम भी शामिल हैं।
समिति ने द्रोणाचार्य अवार्ड के लिए भी नाम नामांकित किए है और इसमें 1972 में कांस्य पदक जीतने वाली हॉकी टीम का हिस्सा रहे मैनुएल फेड्रेरिक्स, अरुप बासाक (टेबल टेनिस), नितिन किरटाने (टेनिस), मनोज कुमार (कुश्ती), चांग्ते लालरेमसांगा (तीरंदाजी) के नाम शामिल हैं। छह बार की विश्व विजेता महिला मुक्केबाज मैरी कॉम ने अपने आप को तब बैठक से अलग कर लिया जब उनके कोच छोटे लाल यादव का नाम द्रोणाचार्य अवार्ड के लिए हो रही चर्चा में आया।

राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार
बजरंग पुनिया, दीपा मलिक

द्रोणाचार्य पुरस्कार
विमल कुमार (बैडमिंटन), संदीप गुप्ता (टेबल टेनिस), मोहिंदर सिंह ढिल्लों (एथलेटिक्स)

लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार
मेरजबान पटेल (हॉकी), रामबीर सिंह खोखर (कबड्डी), संजय भारद्वाज (क्रिकेट)
अर्जुन पुरस्कार
तजिंदरपाल सिंह तूर (एथलेटिक्स), मोहम्मद अनस याहिया (एथलेटिक्स), एस. भास्करन (बॉडी बिल्डिंग), सोनिया लाठर (बॉक्सिंग), रविन्द्र जडेजा (क्रिकेट), चिंगलियाना सिंह कंगुजम (हॉकी), अजय ठाकुर (कबड्डी), गौरव सिंह गिल (मोटर स्पोट्र्स), प्रमोद भगत (बैडमिंटन), अंजुम मौदगिल (निशानेबाजी), हरमीत राजुल देसाई (टेबल टेनिस), पूजा ढांडा (कुश्ती), फवद मिर्जा (घुड़सवारी), गुरप्रीत सिंह संधू (फुटबॉल), पूनम यादव (क्रिकेट) स्वप्ना बर्मन (एथलेटिक्स), सुंदर सिंह गुर्जर (पैरा खेल एथलेटिक्स), भामिदपति साई प्रणीत (बैडमिंटन), सिमरन शेरगिल (पोलो)।
ध्यानचंद पुरस्कार
मैनुअल फ्रेड्रिक (हॉकी), अरूप बसाक (टेबल टेनिस), मनोज कुमार (कुश्ती), नटीन कीर्तन (टेनिस), लालरेमसंगा (तीरंदाजी)।

Home / Jaipur / खेल रत्न जीतने वाली पहली महिला पैरा-एथलीट बनी दीपा मलिक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो