बच्चा पहुंचे समय पर
बच्चे को समय पर तैयार करके स्कूल भेजना कोई आसान जिम्मेदारी नहीं है। इस जिम्मेदारी से हर पेरेंट्स को जूझना पड़ता है। बच्चे को समय पर उठाने से लेकर उसे स्कूल बस तक पहुंचाने के बीच विभिन्न तरह के काम पेरेंट्स को अंजाम देने होते हंै। योजनाबद्ध तरीके से इस जिम्मेदारी को निभाने पर यह काम आसान होता है, लेकिन बिना तैयारी के इसे करने पर कई तरह की परेशानी सामने आती है।

रात में ही तैयारी
बच्चे को दूसरे दिन स्कूल भेजने की तैयारी एक दिन पहले रात में शुरू कर दें। बच्चे का स्कूल बैग एक दिन पहले जमा दें। बच्चे के लिए दूसरे दिन लंच की पहले ही प्लानिंग कर लें। जरूरी सामग्री रात को ही मंगा लें। वर्किंग है तो अपना बैग भी पैक कर लें।
कपड़े संभाल लें
बच्चों के कपड़े रात को ही संभालकर जमा दें। उसकी यूनिफार्म धुली है या प्रेस की हुई है या नहीं, देख लें। जूते पर पॉलिस देख लें और साथ ही मौजे भी टटोलकर रख लें ताकि सुबह की हड़बड़ी और परेशानी से आप बच सकें।
समय पर सोएं
बच्चे टाइम पर तैयार होकर स्कूल पहुंच जाए, इसके लिए जरूरी है बच्चे का सुबह समय पर उठना। सुबह समय पर उठने के लिए जरूरी है रात को समय पर सोना। बच्चे को रात में समय पर सुला दें। अलार्म भर दें और आदत डालें समय पर उठने की।
स्वावलंबी बनाएं
पेरेंटस की जिम्मेदारी बनती है कि वह बच्चे को स्वावलंबी बनाएं। अपने बाल बनाने, जूते-मौजे पहनने, कपड़े पहनने, बैग आदि जमाने का काम वह खुद कर लें। बच्चा हर बात पर आप पर निर्भर नहीं रहें। इससे बच्चा स्वावलंबी भी बनेगा।
चेक लिस्ट
अपने बच्चे से जुड़े काम की एक चेक लिस्ट बनाएं और इसे अपने दरवाजे के अंदर की तरफ लगा लें ताकि बच्चे को स्कूल रवाना करने से पहले आप देख लें कि बच्चे से जुड़ा कोई जरूरी काम छूट तो नहीं रहा है।
सादा नाश्ता
आप अपने बच्चे का सुबह का नाश्ता सादा और पौष्टिक रखें ताकि वह आराम से खा सके और आपको भी इसके लिए अधिक मेहनत नहीं करनी पड़े। नाश्ता बच्चे के टेस्ट को ध्यान में रखते हुए तैयार कर सकते हैं।
रूटीन तय करें
अपना और अपने बच्चे का रूटीन तय कर लें। इससे आपके और बच्चे के लिए आसानी हो जाएगी। रूटीन तय होने से निर्धारित काम छूटेंगे नहीं और आसानी से हो जाएंगे। काम की प्राथमिकता से अपने रूटीन को निर्धारित कर लें।
जब नहलाएं
बच्चों के नहलाने के मामले में भी जरूरी नहीं कि उन्हें रोज ही नहलाया जाए या फिर सुबह जल्दी ही नहलाया जाए। मौसम और समय के मुताबिक इस पर निर्णय लिया जा सकता है। गर्मियों में बच्चों को सोने से पहले रात को भी नहला सकते हैं।
पॉजिटिव रहें
बच्चे को स्कूल के लिए तैयार करते समय पॉजिटिव बने रहें। किसी तरह की हड़बड़ाहट और गुस्सा ठीक नहीं। किसी सुबह देरी से उठे हैं तो भी व्यवहार को सहज बनाएं रखें और पॉजिटिव रहकर काम में जुटे रहें। बच्चे को खुशी से स्कूल के लिए भेजें।
तैयारी रखें
बच्चे की साप्ताहिक छुट्टी या अधिक दिनों की छुट्टियों के बाद कुछ अंतराल पर मदर को फिर से उनकी तैयारी में जुटना पड़ता है। ऐसे में अचानक उसी दिन जुटनेे के बजाय पहले से तैयारी करें या तैयारी की अपनी आदत बनाए रखें।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज