scriptमरीजों को मिलेगी अधिक फैसेलिटी | Patients will get more facility | Patrika News
जयपुर

मरीजों को मिलेगी अधिक फैसेलिटी

सुविधाओं में किया विस्तार

जयपुरMay 09, 2021 / 05:31 pm

Rakhi Hajela

मरीजों को मिलेगी अधिक फैसेलिटी

मरीजों को मिलेगी अधिक फैसेलिटी



जयपुर, 9 मई
कोविड के लगातार बढ़ते मरीजों को देखते हुए रुक्मणी देवी बेनी प्रसाद जयपुरिया अस्पताल का प्रशासन लगातार अपनी व्यवस्थाओं में सुधार करने के लिए प्रयासरत है। अस्पताल के नव नियुक्त अधीक्षक डॉ. सुनीत सिंह राणावत ने हाल हीमें अस्पताल के वार्ड नंबर आर एक का फर्श की दुरुस्त करवाया जिससे परिजनों, मरीजों के साथ स्टाफ को परेशानी नहीं हो। फर्श को जनसहयोग से ठीक करवाया। अब इस कक्ष में 40 बेड मरीजों के लिए हो गए हैं। सरकार की ओर से उपलब्ध करवाए गए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर लगवाकर अस्पताल की बेड क्षमता को भी बढ़ाया गया है जिसका फायदा अस्पताल में आने वाले मरीजों को मिलेगा। अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुनीत सिंह राणावत ने बताया कि अस्पताल की कुल क्षमता 175 बेड की थी, जिनमें 151 ऑक्सीजन पॉइंट, 24आईसीयू बेड थे लेकिन अब सरकार की ओर से उपलब्ध करवाए गए ऑक्सीजन कंसट्रेटर के बाद यहां कुल बेड की क्षमता 225 हो गई है। अस्पताल अधीक्षक डॉ. राणावत ने अस्पताल को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध करवाने के लिए चिकित्सा मंत्री, प्रशासक और चिकित्सा विभाग प्रशासन का आभार जताया है।

Home / Jaipur / मरीजों को मिलेगी अधिक फैसेलिटी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो