scriptPatrika Bulletin 26 August : एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें | patrika bulletin todays programme employment and useful latest news | Patrika News
जयपुर

Patrika Bulletin 26 August : एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें

26 August Patrika Bulletin Todays Programme Employment and Useful Latest News : एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें

जयपुरNov 26, 2021 / 09:35 am

Nakul Devarshi

patrika bulletin todays programme employment and useful latest news

आज का सुविचार

कोई प्रशंसा करे या निंदा.. दोनों ही अच्छा है… क्योंकि प्रशंसा और आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है.. और निंदा सावधान होने का अवसर देती है..

 

आज क्या ख़ास?

– राज्यपाल कलराज मिश्र के दो दिवसीय उदयपुर दौरे का आज दूसरा दिन, मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के नए प्रवेश द्वार, संविधान स्तंभ और नई बिल्डिंग का करेंगे लोकार्पण

– पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की धार्मिक यात्रा यात्रा का आज चौथा और अंतिम दिन, पुष्कर स्थित ब्रह्मा मंदिर में दर्शन और अजमेर स्थित दरगाह में ज़ियारत करने का कार्यक्रम

– राजस्थान के बेरोजगार युवाओं का विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन जारी, आज युवाओं का दल करेगा यूपी कूच, प्रियंका गांधी की रैलियों-सभाओं में जताया जाएगा विरोध

– बहुचर्चित एकल पट्टा प्रकरण में पूर्व आईएएस जीएस संधू सहित तीन अफसरों के खिलाफ याचिका पर राजस्थान हाईकोर्ट आज सुनाएगी फैसला

– संसद के केंद्रीय कक्ष में आज ‘संविधान दिवस’ पर कार्यक्रम, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे संबोधित, विपक्षी दल कर रहे कार्यक्रम का बहिष्कार

– दिल्ली विधानसभा में एक दिवसीय विशेष सत्र आज, किसानों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा कराएगी सरकार

– मुंबई में वर्ष 2008 में हुए आतंकी हमले की आज है 13वीं बरसी, हमले में शहीद अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को गेटवे ऑफ इंडिया पर दी जाएगी श्रद्धांजलि

– भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट मैच का दूसरा दिन आज, कानपुर मैच के पहले दिन भारत ने 4 विकेट खोकर बनाए हैं 258 रन

 

खबरें आपके काम की…
– कई देशों में कोरोना का नया म्यूटेंट तेजी से फैला, जर्मनी में एक दिन में रेकॉर्ड 76 हजार नए मामले, मौतों का आंकड़ा एक लाख के पार
– अब घर बैठे मिलेगी सभी बैंक सेवाएं, नहीं होगी किसी बैंक की कोई शाखा, नीति आयोग का डिजिटल बैंक की शुरुआत का प्रस्ताव
– रेलवे प्लेटफार्म टिकट 50 रुपए से घटा कर आज से किया 10 रुपए का, पहले था 5 रुपए का
– कोरोनाकाल में नुकसान झेलने वाले पर्यटन उद्यमियों को राज्य सरकार देगी 9 फीसदी सब्सिडी
– राजस्थान में किराये की सरकारी संपत्तियां किरायेदारों को ही बेचने की तैयारी
– मुकदमों के अनुसंधान को फिर से मजबूती प्रदान करने के लिए जयपुर कमिश्नरेट के पुलिस थानों के 67 सिपाहियों को मिलेगा प्रशिक्षण
– जनवरी 2022 में प्रस्तावित इन्वेस्ट समिट के लिए राज्य सरकार ने समिति का गठन किया
– राज्य के 66 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों के स्थानांतरण, पदोन्नत अफसरों को मिली पोस्टिंग
– केंद्रीय गृह मंत्रालय राजस्थान के 5 आइपीएस समेत 511 पुलिस कर्मियों को करेगा सम्मानित
– जवाब नहीं देने पर राजस्थान हाईकोर्ट ने चिकित्सा विभाग पर ठोका 10 हजार रुपए हर्जाना
– राज्य में अनुपयोगी पड़ी जमीनों के प्रबंधन के लिए सरकार ने बनाएगी राज्य स्तरीय समिति
– जयपुर के गलता वन क्षेत्र में मादा लेपर्ड पारो तीन शावकों के साथ दिखी
– मेहमानों की संख्या घटने से आरटीडीसी ने अपनी प्रमुख होटलों के किराये में 20 फीसदी की कमी की
– सोशल मीडिया पर किसान आंदोलन को बदनाम करने वाले नेटवर्क का भंडाफोड़, ट्विटर, फेसबुक व इंस्टाग्राम के 80 प्रोफाइल सस्पेंड
– फेसबुक पर आपत्तिजनक कंटेंट हटाने की शिकायत के 24 फीसदी मामले अकेले भारत से
– भाजपा सांसद गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी वाला ई-मेल पाकिस्तान से आने की पुष्टि
– दिल्ली मेट्रो में पिंक लाइन पर दौड़ी बिना चालक की स्वचालित ट्रेन
– सहयोगी दल के समर्थन वापस ले लेने से स्वीडन की पहली महिला प्रधानमंत्री को दो घंटे में ही छोड़ना पड़ा पद
– प्रख्यात मोहन वीणा वादक पंडित विश्वमोहन भट्ट को मध्यप्रदेश सरकार ने भारत भवन का न्यासी मनोनीत किया है

 

करियर और रोज़गार से जुडी खबरें

– जेईई एडवांस्ड के सिलेबस में फेरबदल, नया सिलेबस 2023 से होगा लागू
– ईडब्लूएस में क्रीमीलेयर तय होने तक रोकी गई नीट की काउंसलिंग, आरक्षण को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई
– भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में एमटीएस समेत 188 पदों के लिए निकली भर्ती, आवेदन के लिए 45 दिन
– राष्ट्रीय टीबी संस्थान चेन्नई में परियोजना तकनीशियन समेत 9 पदों के लिए भर्ती निकली, साक्षात्कार 3 दिसंबर को सुबह 9 बजे
– केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान रुड़की वैज्ञानिकों के 12 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 दिसंबर तक
– पंजाब एंड सिंध बैंक रिस्क मैनेजर व आइटी मैनेजर के 40 पदों की भर्ती निकाली, ऑनलाइन आवेदन 28 नवंबर तक ऑफलाइन 8 दिसंबर तक
– रीको ने सहायक प्रोग्रामर समेत विभिन्न पदों की भर्ती के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं, परीक्षा कल 27 नवंबर को
– रेल भूमि विकास प्राधिकरण ने सहायक परियोजना अभियंता के 45 पदों के लिए भर्ती निकाली, ऑनलाइअन आवेदन 23 दिसंबर तक

Home / Jaipur / Patrika Bulletin 26 August : एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो