scriptसमर्थन मूल्य पर मूंगफली की 16 फरवरी तक खरीद रहेगी जारी | Peanut purchase at support price will continue till February 16 | Patrika News
जयपुर

समर्थन मूल्य पर मूंगफली की 16 फरवरी तक खरीद रहेगी जारी

कल से मूंगफली का पंजीयन होगा बंदमूंगफली एवं मूंग के पेटे 34064 किसानों को 425 करोड़ रुपए का भुगतान

जयपुरFeb 10, 2021 / 07:35 pm

Rakhi Hajela


प्रदेश (State) में मूंगफली की खरीद (Purchase peanuts) 16 फरवरी तक होगी। मूंगफली के लिए पंजीकृत सभी 80 हजार 346 किसानों को तारीख आवंटित कर दी गई है। ऐसी स्थिति में मूंगफली बेचने के लिए पंजीयन गुरुवार को बंद कर दिए जाएंगे। वही सहकारिता विभाग (cooperative Department) की ओर से प्रदेश में समर्थन मूल्य (MSP) पर मूंग और मूंगफली की खरीद के पेटे 34 हजार 64 किसानों को 425.45 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है। अब तक किसानों से 86 हजार 34 मीट्रिक टन मूंग एवं मूंगफली की खरीद की जा चुकी है। गौरतलब है कि प्रदेश में मूंग की खरीद 1 नवंबर से तथा मूंगफली की खरीद 18 नवंबर से प्रारंभ की गई थी। केंद्र सरकार की ओर से दलहन.तिलहन की खरीद अवधि 90 दिन निर्धारित है। मूंग की 29 जनवरी तक खरीद पूरी हो चुकी है।
अब तक इतना भुगतान
अब तक 12 हजार 24 मीट्रिक टन मूंग और 74 हजार 9 मीट्रिक टन मूंगफली की खरीद किसानों से की जा चुकी है। 5 हजार 463 किसानों मूंग बेचान के पेटे 74.45 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है। जबकि मूंगफली के लिए 28 हजार 601 किसानों को 351 करोड़ रुपए का भुगतान ऑनलाइन किया गया है। इस सीजन में उड़द एवं सोयाबीन के भाव इनके समर्थन मूल्य क्रमश: 6 हजार एवं 3880 रुपए प्रति क्विंटल से अधिक होने के कारण किसानों के समर्थन मूल्य योजना में पंजीयन कराने के बाद ही उड़द एवं सोयाबीन का विक्रय नहीं किया गया है। अच्छी गुणवत्ता वाले मूंग के बाजार भाव मूंग के समर्थन मूल्य 7196 रुपए प्रति क्विंटल से अधिक होने के कारण किसानों द्वारा अपना मूंग समर्थन मूल्य दर से ऊंची दरों पर बाजार में विक्रय किया गया है।
इनका कहना है,
समर्थन मूल्य पर मूंगफली की 16 फरवरी तक खरीद जारी रहेगी। कल से मूंगफली का पंजीयन बंद कर दिया जाएगा। मूंगफली एवं मूंग के पेटे 34064 किसानों को 425 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है।
उदयलाल आंजना, सहकारिता मंत्री

Home / Jaipur / समर्थन मूल्य पर मूंगफली की 16 फरवरी तक खरीद रहेगी जारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो