scriptशराब खरीदने आए लोगों की काटते थे जेब | People came to buy liquor and used to cut their pockets | Patrika News
जयपुर

शराब खरीदने आए लोगों की काटते थे जेब

विश्वकर्मा थाना पुलिस की कार्रवाई

जयपुरJan 27, 2021 / 09:35 pm

Lalit Tiwari

शराब खरीदने आए लोगों की काटते थे जेब

शराब खरीदने आए लोगों की काटते थे जेब

विश्वकर्मा थाना पुलिस ने शातिर जेब तराश गिरोह के दो सदस्यों को पकड़ा हैं। पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि आरोपी शराब के ठेकों पर शाम के समय जेबतराशी करते हैं।
डीसीपी (पश्चिम) प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि शहर में बढ़ती वाहन चोरी और अन्य आपराधिक वारदातों की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल डीसीपी बजरंग सिंह और एसीपी चौमूं राजेन्द्र सिंह निर्वाण और थानाधकारी मांगीलाल विश्नोई के नेतृत्व में टीम गठित की थी। पुलिस ने बताया कि 25 जनवरी को पीड़ित जेपी कॉलोनी निवासी भागीरथ नायक ने थाने में मामला दर्ज
करवाया। जिसमें बताया कि 21 जनवरी की शाम को 730 बजे रोड नम्बर 17 विश्वकर्मा अंग्रेजी शराब के ठेके पर शराब खरीदने गया था। जहां काफी भीड़ थी। तभी दो लड़के आए और कुछ देर बाद मैने शराब खरीदने के लिए जेब में हाथ डाला तो पर्स गायब था। पर्स में 8500 रुपए रखे थे। आस-पास देखा तो दोनों लड़के भी नजर नहीं आए। दोनों जेब से पैसे निकालकर
फरार हो गए।
इस तरह पकड़ा-
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों का पता करके जोरावर नगर मुरलीपुरा निवासी अनिल सिंह शिकारी और रमन विहार मीणों की ढाणी मुरलीपुरा निवासी जितेन्द्र अरोड़ा उर्फ जीतू को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने चौमूं, मालपुरा गेट, बिंदायका, विश्वकर्मा आदि स्थानों पर शराब के ठेकों के पास से जेब तराशी की वारदात करना स्वीकार किया हैं।
आरोपी शातिर अपराधी है जिनके खिलाफ पूर्व में भी चोरी और आर्म्स एक्ट के प्रकरण दर्ज हैं।
तरीका वारदात-
पुलिस ने बताया कि आरोपी जेब तराशी के आदतन अपराधी है। जो शराब के ठेके पर शाम के समय 8 बजे बंद होने से कुछ समय पहले जब ठेकों पर शराब खरीदने वालों की भीड़ भाड़ रहती है। उस समय कुछ फासले पर खड़े होकर शराब खरीदने वाले ग्राहकों की रैकी कर धक्का मुक्की का प्रयास करके जेब काटने का काम करते हैं। आरोपियों ने बताया कि शराब के ठेके
पर लोग शाम के समय जल्दी में रहते है और शराब के ठेकों से जेब काटने की रिपोर्ट भी कम ही दर्ज करवाते हैं।

Home / Jaipur / शराब खरीदने आए लोगों की काटते थे जेब

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो