scriptजानें शहर में आज कहां रहेगी मेले सी रंगत, पिकनिक का माहौल | People celebrate sunday, enjoy picnic at Samuhik goth | Patrika News
जयपुर

जानें शहर में आज कहां रहेगी मेले सी रंगत, पिकनिक का माहौल

गंगा जमुनी तहजीब और सदभाव का शहर माने जाने वाले छोटी काशी में रविवार को सामूहिक गोठों की धूम रहेगी। इस दौरान पावणों को जिमाने के साथ ही मान—मनुहार का दौर भी चलेगा।

जयपुरSep 09, 2018 / 01:38 am

Rajkumar Sharma

jaipur

जानें शहर में आज कहां रहेगी मेले सी रंगत, पिकनिक का माहौल

जयपुर
राजधानी में रविवार को विभिन्न समाजों और संगठनों की ओर से विभिन्न स्थानों पर सामूहिक गोठ का आयोजन किया जाएगा। रिसोर्ट सहित अन्य स्थानों पर होने वाले इस कार्यक्रम के दौरान पिकनिक का सा माहौल रहेगा। इस दौरान पावणों को जिमाने के साथ ही मान—मनुहार का दौर भी चलेगा। सुबह 11 बजे से शुरू होकर यह सिलसिला देर रात 10 बजे तक चलेगा। खुशनुमा मौसम में लोग परिजनों के साथ दाल बाटी चूरमा का लुत्फ उठाएंगे।
इस दौरान इन समाजों के परिवारों के बीच मेलजोल बढऩे के साथ ही समाज को एकसूत्र में पिरोने व उत्थान सहित अन्य महत्त्वपूर्ण मुद्दों पर भी मंथन होगा। वहीं, कई रोचक व मनोरंजक खेल भी खेले जाएंगे और बाद में विजेता को पुरस्कत किया जाएगा। साथ ही कहीं—कहीं लक्की डॉ भी निकाला जाएगा।
आज यहां रहेगी गोठ की धूम
माली समाज
समय सुबह 11 बजे से
स्थान चांदनी गार्डन, श्योपुर रोड
आयोजक माली सैनी समाज युवा एकता समिति सांगानेर
बलाई समाज
समय : सुबह 11.30 बजे से
स्थान : सामुदायिक केंद्र, सिरसी रोड, पांच्यावाला
आयोजक : प्रदेश बलाई महासभा, राजस्थान, जयपुर
गायत्री शक्तिपीठ
समय : दोपहर 2 बजे से
स्थान : नर्बदेश्वर महादेव मंदिर, रामनिवास बाग
आयोजक : गायत्री शक्तिपीठ वाटिका
जयपुर बिजली व्यापार संघ
समय : दोपहर 3 बजे से
स्थान : रॉयल हवेली, स्टेच्यू सर्किल
आयोजक : जयपुर बिजली व्यापार संघ
हरियाणा गौड़ ब्राह्मण समाज
समय : दोपहर 3 बजे से
स्थान : ओटीएस के पास, हरियाणा गौड़ ब्राह्मण छात्रावास
आयोजक : अखिल भारतीय हरियाणा गौड़ ब्राह्मण महासभा
अग्रवाल समाज
समय : दोपहर 3.30 बजे से
स्थान : डूंगरी हाउस, कनक विहार, कमला नेहरु नगर
आयोजक : अग्रवाल समाज समिति, पश्चिमी क्षेत्र, अजमेर रोड
खंडेलवाल वैश्य समाज
समय : शाम 4 बजे से
स्थान : ओएसिस रिसोर्ट, सीकर रोड
आयोजक : खंडेलवाल वैश्य समाज समिति, नया खेड़ा
माहेश्वरी समाज
समय : शाम 4 बजे से
स्थान : माहेश्वरी स्कूल, तिलक नगर
आयोजक : माहेश्वरी समाज
जवाहर नगर विकास मित्र मंडल
समय : शाम 6 बजे से
स्थान : गीता मंदिर, आदर्श नगर, जवाहर नगर
आयोजक: जवाहर नगर विकास मित्र मंडल
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो