scriptमॉर्निंग वॉक के लिए कुलिश स्मृति वन खुलवाना चाह रहे जयपुरवासी, चिकित्सा मंत्री सर्राफ को ज्ञापन | people's wants to Smriti Van Biodiversity Park Should be open, jaipur | Patrika News
नोएडा

मॉर्निंग वॉक के लिए कुलिश स्मृति वन खुलवाना चाह रहे जयपुरवासी, चिकित्सा मंत्री सर्राफ को ज्ञापन

जेएलएन मार्ग स्थित इसी वन में पैंथर की मौजूदगी देखी जा चुकी है, इसलिए विभाग ने आमजन की एंट्री बैन कर दी। अब लोगों का कहना है कि इसे जल्द खुलवाना चाहिए…

नोएडाApr 13, 2017 / 11:59 am

vijay ram

news & Photos rajasthan

news & Photos rajasthan

राजधानी के जेएलएन मार्ग स्थित कुलिश स्मृति वन में पैंथर अभी भी हैं अथवा न हों, लेकिन लोगों को सुबह होते ही वहां घूमना याद आ रहा है। झाड़ी-लताओं के बीच एंजॉय करने एवं धूप से बचने के लिए स्थानीय कपल्स अक्सर आते, लेकिन एंट्री बैन होने से अब लोग खफा हैं। खुलवाने की कर रहे मांग…

खोल दिया जाए कुलिश स्मृति वन
कुलिश स्मृति वन में आमजन को प्रवेश दिलाने हेतु स्थानीय लोगों ने प्रतिनिधि मंडल के जरिए विभाग एवं चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ से गुहार लगाई है। सुबह घूमने आने वालों के लिए वन को खोलने की मांग को लेकर जयपुर व्यापार महासंघ के महामंत्री हरीश केडिया के नेतृत्व में स्थानीय 100 लोगों के प्रतिनिधि मंडल ने चिकित्सा मंत्री से मुलाकात कर ज्ञापन भी सौंपा है।

Read: स्मृति वन में वॉक के लिए टूटा लोगोंं का सब्र, रेलिंग फांदकर अंदर गए, बोले- पैंथर है तो क्या हुआ?
प्रतिनिधि मण्डल का कहना है कि पिछले एक माह से कुलिश वन घूमने वाले लोगों के लिए बंद कर रखा है। गार्डन थियटर जो कि बाउण्ड्री के साथ लगा हुआ है और उसमें लगातार शादी ब्याह, पार्टी रात्रि 12 बजे तक कार्यक्रम होते हंै। ऐसे में सुबह घूमने आने वालों के लिए बंद करना गलता है। इसे जल्द खुलवाना चाहिए। सराफ ने वन अधिकारी से बात कर बताया कि शीघ्र ही कुलिश वन सुबह घूमने वाले क्षेत्रीय लोगों के लिए खोल दिया जाएगा।

Home / Noida / मॉर्निंग वॉक के लिए कुलिश स्मृति वन खुलवाना चाह रहे जयपुरवासी, चिकित्सा मंत्री सर्राफ को ज्ञापन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो