scriptकच्चे तेल की कीमतों में कमी का फायदा लोगों को मिले | People should get benefit of reduction in crude oil prices | Patrika News
जयपुर

कच्चे तेल की कीमतों में कमी का फायदा लोगों को मिले

राज्यसभा : उठी मांग

जयपुरMar 19, 2020 / 12:34 am

Jagmohan Sharma

jaipur

कच्चे तेल की कीमतों में कमी का फायदा लोगों को मिले

नई दिल्ली. पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क बढ़ाए जाने का मुद्दा बुधवार को राज्यसभा में उठा। तेदेपा के रवींद्र कुमार ने शुन्यकाल में मांग की कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई कमी का लाभ आम उपभोक्ताओं को भी मिलना चाहिए।
उन्होंने कहा कि दिसंबर 2019 में कच्चे तेल की कीमत 65 डॉलर प्रति बैरल थी जो फरवरी में घटकर 59 डॉलर हो गई। उन्होंने कहा कि यह कीमत और घटकर 32 डॉलर हो गई है। कुमार ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में आई भारी कमी का लाभ आम उपभोक्ताओं को नहीं मिला और सरकार ने उत्पाद शुल्कों में वृद्धि कर दी।
शून्यकाल में ही भाजपा के सतीश चंद्र दुबे ने बिहार के 10 जिलों में मोबाइल नेटवर्क की समस्या का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि नेपाल की सीमा से लगे इन जिलों में बेहतर नेटवर्क नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पेटीएम सहित कई अन्य अहम कार्य अब मोबाइल फोन से ही हो रहे हैं।

Home / Jaipur / कच्चे तेल की कीमतों में कमी का फायदा लोगों को मिले

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो