जयपुर

Bull Fight Video महिलाओं के समूह में घुस गए लड़ते हुए सांड़, उसके बाद जो हुआ वह रौंगटे खड़े कर देगा… हर तरफ चीख पुकार थी…

इस घटना के बाद से लोगों में नगरपालिका के खिलाफ गहरा रोष है । कुछ बच्चे भी चोटिल हुए हैं । उनका नजदीक ही अस्पताल में उपचार किया गया है।

जयपुरMar 22, 2023 / 12:00 pm

JAYANT SHARMA

Demo

जयपुर
राजस्थान में आवारा मवेशियों की समस्या इतनी बड़ी है कि हर महीने कई लोगों की जान चली जाती हैं। साथ ही दर्जनों लोग चोटिल हो जाते हैं। अभी मंगलवार रात ही सांड़ के हमले में भरतपुर में एक युवक की मौत हो गई। युवक अपने काम से लौट रहा था। सामने से दौड़ता हुआ सांड़ आया और उसके पेट में सींग घुसा दिए। देर रात अस्पताल में युवक की मौत हो गई। सांड़ों के हमले का एक और मामला झुझुनूं जिले से आया है। वीड़ियो सूरजगढ़ कस्बे का है। वीड़ियो 17 मार्च का है लेकिन अब सामने आया है।

बताया जा रहा है कि 17 मार्च से कुछ दिन पहले कस्बे के वार्ड नंबर पांच में रहने वाले एक परिवार में दो बेटियों का एक साथ जन्म हुआ। बेटियों के जन्म के बाद 17 मार्च को कुआं पूजन का आयोजन था। कुआं पूजन कार्यक्रम में महिलाएं और छोटे बच्चे बाजार से होते हुए गुजर रहे थे और रीत रिवाज के अनुसार मंगलगीत गाए जा रहे थे। इसी दौरान वहां पर दो सांड़ लड़ाई करते हुए आ पहुंचे। लोगों ने उनको काबू करने की कोशिश की लेकिन वे लड़ते हुए महिलाओं के समूह में आ गए । कई महिलाएं चोटिल हो गई। भगदड़ मच गई और हंगामा हो गया। कुछ महिलाएं और बच्चे नाली में जा गिरे। इस लड़ाई मं तीन से चार दुपहिया और एक कार भी चकनाचूर हो गई। लोगों ने उनको जैसे तैसे काबू किया।

सांड़ों के इस झगड़े में संतोष देवी , पुष्पा देवी , चंद्रपति देवी, ममता देवी , फूलवती, मंजू देवी समेत 9 महिलाएं घायल हो गई । इनमें से 5 महिलाओं को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया । दो की हालत गंभीर बनी हुई है । इस घटना के बाद से लोगों में नगरपालिका के खिलाफ गहरा रोष है । कुछ बच्चे भी चोटिल हुए हैं । उनका नजदीक ही अस्पताल में उपचार किया गया है।

Home / Jaipur / Bull Fight Video महिलाओं के समूह में घुस गए लड़ते हुए सांड़, उसके बाद जो हुआ वह रौंगटे खड़े कर देगा… हर तरफ चीख पुकार थी…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.