scriptपेट्रोल-डीजल के दाम 5वें दिन नहीं बढ़े | Petrol and diesel prices did not increase on the 5th day | Patrika News
जयपुर

पेट्रोल-डीजल के दाम 5वें दिन नहीं बढ़े

दुनिया भर में कच्चे तेल की मांग सुस्त रहने से सरकारी तेल कंपनियों (Goverment oil companies) ने शुक्रवार को भी पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price) की दामों में कोई बदलाव नहीं किया। यह लगातार पांचवां दिन है जब पेट्रोल-डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं देखा गया। शुक्रवार को डीजल (Diesel Price) के दाम 82.64 रुपए और पेट्रोल ( petrol price ) के दाम 87.57 रुपए प्रति लीटर पर पड़े रहे। पिछले 7 जुलाई से डीजल 1.26 रुपए प्रति लीटर महंगा हो चुका है।

जयपुरJul 31, 2020 / 09:49 am

Narendra Singh Solanki

पेट्रोल-डीजल के दाम 5वें दिन नहीं बढ़े

पेट्रोल-डीजल के दाम 5वें दिन नहीं बढ़े,पेट्रोल-डीजल के दाम 5वें दिन नहीं बढ़े,पेट्रोल-डीजल के दाम 5वें दिन नहीं बढ़े,पेट्रोल-डीजल के दाम 5वें दिन नहीं बढ़े,पेट्रोल-डीजल के दाम 5वें दिन नहीं बढ़े,पेट्रोल-डीजल के दाम 5वें दिन नहीं बढ़े,पेट्रोल-डीजल के दाम 5वें दिन नहीं बढ़े

जयपुर। दुनिया भर में कच्चे तेल की मांग सुस्त रहने से सरकारी तेल कंपनियों ने शुक्रवार को भी पेट्रोल-डीजल की दामों में कोई बदलाव नहीं किया। यह लगातार पांचवां दिन है जब पेट्रोल-डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं देखा गया। शुक्रवार को डीजल के दाम 82.64 रुपए और पेट्रोल के दाम 87.57 रुपए प्रति लीटर पर पड़े रहे। पिछले 7 जुलाई से डीजल 1.26 रुपए प्रति लीटर महंगा हो चुका है। अगर पेट्रोल की बात करें तो इसमें पिछले 22 दिनों से बढ़ोतरी नहीं हुई है। इसके दाम में अंतिम बार बीते 29 जून को बढ़ोतरी हुई थी, वह भी महज 5 पैसे प्रति लीटर, लेकिन डीजल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे थे।
महानगरों में इतनी है कीमत
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 80.43 रुपए प्रति लीटर है। वहीं, डीजल की कीमत 73.56 रुपए प्रति लीटर है। आईओसीएल की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत क्रमश: 82.10, 87.19 और 83.63 रुपए प्रति लीटर है। डीजल की बात करें, तो इन महानगरों में इसका दाम क्रमश:77.04, 80.11 और 78.86 रुपए है।
दिल्ली ने घटाया डीजल पर वैट
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को डीजल पर वैट 30 फीसदी से घटाकर 16.75 फीसदी किया था। यह आज से लागू हो गया। इससे दिल्ली में डीजल के दाम 8.38 रुपए प्रति लीटर कम हो गए। इस वजह से जो डीजल कल 81.94 रुपए प्रति लीटर मिल रहा था, उसका दाम घट कर 73.56 रुपए हो गया।
इस महीने सिर्फ डीजल ही हुआ है महंगा
सरकारी तेल कंपनियां सिर्फ डीजल का दाम ही बढ़ा रही हैं। इस महीने 10 किस्तों में जो डीजल के दाम बढ़ाए गए है, उससे डीजल 1.60 रुपए प्रति लीटर महंगा हो चुका है। पेट्रोल की बात करें तो इसमें एक महीने से कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। इसके दाम में अंतिम बार बीते 29 जून को बढ़ोतरी हुई थी, वह भी महज 5 पैसे प्रति लीटर।

Home / Jaipur / पेट्रोल-डीजल के दाम 5वें दिन नहीं बढ़े

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो