scriptपेट्रोल के बढ़ते दामों हैं आप परेशान…तो यहां मिलेगा आपको समाधान | Petrol Diesel Rate Hike Rajasthan Vat Rate High CNG Pump Open | Patrika News
जयपुर

पेट्रोल के बढ़ते दामों हैं आप परेशान…तो यहां मिलेगा आपको समाधान

पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों ने आम आदमी की कम तोड़ दी है। पेट्रोल शतक लगा चुका है और डीजल पर भी 100 रुपए के आसपास बना हुआ है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड आॅयल के दाम घटने के बावजूद दामों में कमी नहीं होने से हर घर का बजट गड़बड़ा गया है। मगर अब जयपु शहरवासियों के लिए राहत भरी खबर आ रही है। टोरंट और अडाणी के बीच चल रहा मामला सुलझने के बाद अब जयपुर सहित राजस्थान में सीएनजी पंप खुलने का रास्ता साफ हो गया है।

जयपुरJul 23, 2021 / 05:01 pm

Umesh Sharma

पेट्रोल के बढ़ते दामों हैं आप परेशान...तो यहां मिलेगा आपको समाधान

पेट्रोल के बढ़ते दामों हैं आप परेशान…तो यहां मिलेगा आपको समाधान

जयपुर।

पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों ने आम आदमी की कम तोड़ दी है। पेट्रोल शतक लगा चुका है और डीजल पर भी 100 रुपए के आसपास बना हुआ है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड आॅयल के दाम घटने के बावजूद दामों में कमी नहीं होने से हर घर का बजट गड़बड़ा गया है। मगर अब जयपु शहरवासियों के लिए राहत भरी खबर आ रही है। टोरंट और अडाणी के बीच चल रहा मामला सुलझने के बाद अब जयपुर सहित राजस्थान में सीएनजी पंप खुलने का रास्ता साफ हो गया है।
अभी तक जयपुर में सिर्फ कूकस में एक सीएनजी पंप होने के कारण वाहनों की लंबी—लंबी कतारें लग रही हैं। लोगों को गाड़ी में सीएनजी भरवाने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है, लेकिन अब जयपुर में 11 सीएनजी पंप खुलने से प्रदूषण, पेट्रोल और डीजल की महंगाई से राहत मिलेगी। पहले चरण में जयपुर में 11 सीएनजी स्टेशन खुलेंगे। एक पंप अलवर में खोला जाएगा। इन पंपों को खोलने का जिम्मा टोरंट गैस प्राइवेट लिमिटेड का है।
प्रदेश में 67 सीएनजी पंप

इंडियन ऑयल के कार्यकारी निदेशक सुनील गर्ग ने बताया कि वर्तमान में राजस्थान में 67 सीएनजी पंप चालू हैं। इसमें से जयपुर में एक है। अब नए पंपों के लिए आवेदन की प्रकिया शुरू कर दी गई है। जयपुर-अजमेर हाइवे और जयपुर-दिल्ली हाइवे पर जुलाई में दस स्टेशन शुरू हो रहे हैं। वहां अभी टैंकर्स से सीएनजी सप्लाई की जाएगी। राजस्थान में 150 पंप खोलने की तैयारी है।
जेब को यूं मिलेगी राहत

जयपुर शहर में आबादी के साथ वाहनों की संख्या ज्यादा होने के चलते पॉल्यूशन भी ज्यादा होता हैं। ज्यादा सीएनजी पंप खुलेंगे तो लोगों का रूझान सीएनजी गाड़ियां पर जाएगा। वर्तमान में सीएनजी एक किलो 60 रुपए में मिलती है, जिससे करीब 30 किलोमीटर गाड़ी चलती है, जबकि डीजल के दाम 100 और पेट्रोल के 108 रुपए प्रति लीटर के आसपास है। एक लीटर में माइलेज भी 15 से 25 किमी ही आता है।
गाड़ियों की बिक्री नहीं होती

सीएनजी पंप होने की वजह से जयपुर में सीएनजी गाड़ियों की बिक्री नहीं हो रही है। दिल्ली, अलवर, कोटा, बारां की तरफ जिनका रूट होता हैं वो ही इन गाड़ियों का इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि दिल्ली के साथ ही कोटा, अलवर, बारां, धौलपुर में सीएनजी के 15 से ज्यादा पंप है, जहां आसानी से सीएनजी मिल जाती है।
यहां सीएनजी पंप खुलना प्रस्तावित

वैशाली नगर, मानसरोवर में राजावत फार्म से सेंट एंसलम स्कूल तक की सड़क छोड़कर खोला जाएगा। मुरलीपुरा से नाहरी का नाका तक दादी का फाटक तक चिन्हित जगह पर पंप खोला जाएगा। मालवीय नगर में कैलगिरी रोड को छोड़कर पूरे इलाके में एक जगह पर पंप खोला जाएगा। महल रोड पर बालाजी रोड, मॉडल टाउन से हल्दीघाटी मार्ग जगतपुरा तक सड़क के दोनों और एक जगह चिन्हित की जाएगी।

Home / Jaipur / पेट्रोल के बढ़ते दामों हैं आप परेशान…तो यहां मिलेगा आपको समाधान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो