scriptवेबसाइट पर ऑर्डर दें और रिजेक्ट हो जाए तो दाल में काला है… | Place an order on the website and if rejected, the lentils have black | Patrika News
जयपुर

वेबसाइट पर ऑर्डर दें और रिजेक्ट हो जाए तो दाल में काला है…

राजधानी जयपुर में ऑर्डर रिफंड करने के लिए मोबाइल हैक किया और पचास हजार निकाल लिए

जयपुरFeb 23, 2020 / 05:44 pm

Abrar Ahmad

demo image

demo image

जयपुर. वेबसाइट पर आप ऑर्डर दे रहे हैं और वह रिजेक्ट हो जाए। फिर आपके पास किसी का फोन आए तो सतर्क हो जाएं। दरअसल, शॉपिंग वेबसाइट से एक युवक को ऑर्डर देना महंगा पड़ गया। पहले तो ऑर्डर कैंसिल हो गया। उसके बाद सायबर हैकर्स ने पैसे रिफंड करने के नाम पर युवक के मोबाइल पर लिंक भेजा। लिंक में खाते की जानकारी भरवाकर मोबाइल हैक किया और पचास हजार रुपए निकाल लिए। इस संबंध में लक्ष्मी नगर हटवाड़ा निवासी विजय शंकर शर्मा ने सोडाला थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने बताया कि 15 फरवरी को परिवादी ने ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर ऑर्डर बुक करवाया था। अगले दिन उसे ऑर्डर कैंसिल होने का मैसेज आया। इसके बाद पीडि़त ने कस्टमर केयर नंबर पर फोन किया। कस्टमर केयर प्रतिनिधि ने पीडि़त को कहा रुपए रिफंड गूगल पे के माध्यम से ही होगा। इसके लिए गूगल पे अकाउंट बनाकर फोन कर लेना। पीडि़त ने अकाउंट बनाकर वापस फोन किया तो कस्टमर केयर प्रतिनिधि ने एक मैसेज भेजते हुए दिए गए नंबर पर फॉरवर्ड करने को कहा। पीडि़त बातों में आ गया। उसने मैसेज फॉरवर्ड कर दिया। मैसेज फॉरवर्ड करने पर पीडि़त के पास एक लिंक आया। जैसे ही पीडि़त ने लिंक ओपन किया, उसका मोबाइल हैक हो गया। कुछ ही देर बाद में पीडि़त के खाते से पांच-पांच हजार रुपए के दस ट्रांजेक्शन हो गए।

Home / Jaipur / वेबसाइट पर ऑर्डर दें और रिजेक्ट हो जाए तो दाल में काला है…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो