scriptराजस्थान विश्वविद्यालय में बाहरी छात्रों की खैर नहीं! | Plan will be made to ban entry of outside students in hostels | Patrika News
जयपुर

राजस्थान विश्वविद्यालय में बाहरी छात्रों की खैर नहीं!

हॉस्टल में बाहरी छात्रों के प्रवेश कर रोक को लेकर बनेगा प्लान, हॉस्टल वार्डन के साथ राजस्थान विश्वविद्यालय प्रशासन की बैठक आज

जयपुरAug 19, 2019 / 10:43 am

HIMANSHU SHARMA

Rajasthan University

Rajasthan University


जयपुर
राजस्थान विश्वविद्यालय में आज हॉस्टल वार्डन के साथ विश्वविद्यालय प्रशासन बैठक करेगा। छात्रसंघ चुनावों के दौरान छात्रावासों में अनाधिकृत छात्रों के प्रवेश को रोकने को लेकर इस बैठक में प्लान बनाया जाएगा। बैठक में चुनाव अधिकारी,प्रोक्टर बोर्ड,पुलिस,कुलपति और चुनाव कमेटियों से जुड़े सदस्य भाग लेंगे। जिसके बाद हॉस्टल के छात्र को विश्वविद्यालय से आने जाने में कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए रणनीति बनाई जाएगी। तो हॉस्टल में चुनावों के दौरान बाहरी अनाधिकृत रुप से आकर रहने वाले विद्यार्थियों को कैसे रोका जाए इसको लेकर भी रणनीति बनाई जाएगी। अक्सर छात्रसंघ चुनावों के दौरान देखने में आया है कि हॉस्टल में किसी से मिलने या अन्य बहाने से अनाधिकृत छात्र हॉस्टल में जाकर डेरा जमा लेते है। जो विश्वविद्यालय के लिए हमेशा से इन्हें रोकना परेशानी बन जाता है। लेकिन विश्वविद्यालय आज बैठक में इन्हें रोकने के लिए रुपरेखा तय करेगा।
यह नियम बना सकता है विश्वविद्यालय
हॉस्टल में अनाधिकृत छात्रों के प्रवेश को रोकने के लिए विश्वविद्यालय सख्त नियम बना सकता है। ऐसे में जिस भी हॉस्टल में छात्र के कमरे में कोई अनाधिकृत रूप से पाया जाता है तो विश्वविद्यालय हॉस्टल में जिस छात्र का प्रवेश है उसका प्रवेश रदद कर सकता है और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा सकता है। वहीं पुलिस को विश्वविद्यालय के वार्डन्स व प्रोक्टर बोर्ड के साथ औचक निरीक्षण के लिए लिख सकता हैं।जिसके बाद हॉस्टल में औचक निरीक्षण किया जा सकता है और अनाधिकृत विद्यार्थियों के प्रवेश पर रोक लगाई जा सकें।।

Home / Jaipur / राजस्थान विश्वविद्यालय में बाहरी छात्रों की खैर नहीं!

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो