scriptSingle Used Plastic : गुरुद्वारे में प्लास्टिक के उपयोग पर रोक | plastic use banned in gurudwara | Patrika News
जयपुर

Single Used Plastic : गुरुद्वारे में प्लास्टिक के उपयोग पर रोक

गुरुद्वारे में प्लास्टिक के उपयोग पर रोक

जयपुरOct 08, 2019 / 05:32 pm

Rakhi Hajela

गुरुद्वारे में प्लास्टिक के उपयोग पर रोक

Single Used Plastic : गुरुद्वारे में प्लास्टिक के उपयोग पर रोक

गुरुद्वारा बंगला साहिब ने लिया निर्णय
स्टील के बर्तनों में परोसा जाएगा लंगर
गुरुद्वारे में लगाया गया रिसाइक्लिंग प्लांट
गुरुद्वारा बंगला साहिब (Gurudwara Bagla Sahib) ने सिख धर्म (Sikh Religion) के संस्थापक गुरु नानक देव (Gurunanak Dev) की 550वीं जयंती के अवसर पर अपने परिसर में सभी प्रकार के प्लास्टिक (Plastic )के उपयोग (Used) पर प्रतिबंध (Banned) लगाने का निर्णय लिया है।
वीओ
देश में सिंगल यूज्ड प्लास्टिक के उपयोग को लेकर जागरुकता फैल रही है। लोग इसका उपयोग नहीं करने को लेकर जागरुक हो रहे हैं और पॉली बैग के स्थान पर कपड़े के बैग का इस्तेमाल करने लगे हैं। वहीं अब गुरुद्वारा बंगला साहिब ने अपने परिसर में सभी प्रकार के प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है।
दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के केंद्र में स्थित सिखों के इस पवित्र स्थान में डिस्पोजेबल प्लेटों, ग्लास, चम्मच, थर्मोकोल कप और प्लेट आदि पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। अब यहां लंगर में आने वाले भक्तों को लंगर और साफ पेयजल स्टील की प्लेट और स्टील की कटोरी में दिया जाएगा। आपको बता दें कि इस साल 2 अक्टूबर से भक्तों को हर दिन प्रसाद और फल देने के लिए प्रयोग में लाए जाने वाले करीब 5000 पॉली बैग और थर्मोकोल कप.प्लेट की जगह पर जूट के बैग और पत्ते की कटोरी का इस्तेमाल शुरू किया गया है। डीएसजीएमसी ने हर दिन चढ़ाए जाने वाले फूल और लंगर में बचने वाली खाद्य सामग्री के साथ सूखे पत्तों से ऑर्गेनिक खाद बनाने के लिए दो टन की क्षमता वाला रिसाइकिलिंग प्लांट लगाया है। यह प्लांट पूरी तरह से स्वचालित है और इसे फिलहाल प्रयोग के तौर पर शुरू किया गया है। इस महीने इसे स्थायी तौर पर शुरू कर दिया जाएगा।
वीओ
आपको बता दें कि इससे पूर्व इंडियन रेलवे, एयरपोर्ट पर भी प्लास्टिक को बैन किया जा चुका है। यहां तक कि शिक्षण संस्थानों में भी सिंगल यूज्ड प्लास्टिक बैन हो चुकी है। इतना ही नहीं जन जागरुकता के जरिए इसका इस्तेमाल कम से कम करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
प्लास्टिक से नुकसान
प्लास्टिक कचरे को जलाने से जहरीली गैस निकलती है
यह मिट्टी में पहुंच भूमि की उर्वरा शक्ति नष्ट करता है
मवेशियों के पेट में जाने से जानलेवा साबित होता है
इसे नष्ट होने में 500 से 1000 साल तक लग जाते हैं
903 करोड़ टन प्लास्टिक मौजूद है पृथ्वी पर
जितनी प्लास्टिक धरती पर है वह 6 करोड़ जम्बो जेट के बराबर है
जितनी प्लास्टिक धरती पर है वह 110 करोड़ हाथियों के बराबर
जितनी प्लास्टिक धरती पर है वह 9 करोड़ ब्लू व्हेल के बराबर है
इस प्लास्टिक से 9 एफिल टावर खड़े किए जा सकते हैं
इस प्लास्टिक से 19 हजार बुर्ज खलीफा जैसी इमारतें बनाई जा सकती है

Home / Jaipur / Single Used Plastic : गुरुद्वारे में प्लास्टिक के उपयोग पर रोक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो