scriptप्रदेश में किसानों के खातों में आए 3 हजार करोड़ | Pm Kisan samman Nidhi yojna farmers income Rajasthangovernment scheme | Patrika News
जयपुर

प्रदेश में किसानों के खातों में आए 3 हजार करोड़

Pm Kisan samman Nidhi yojna : राजस्थान में किसानों के खातों में अब तक केन्द्र सरकार से 3 हजार 73 करोड़ रुपए की रकम आ चुकी है।

जयपुरJan 07, 2020 / 06:11 pm

Ashish

जयपुर
Pm Kisan Samman Nidhi Yojna : राजस्थान में किसानों के खातों में अब तक केन्द्र सरकार से 3 हजार 73 करोड़ रुपए की रकम आ चुकी है। यह राशि आई है केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत। प्रदेश के 5 लाख 94 हजार से ज्यादा किसानों को इस योजना की चौथी किश्त मिल गई है। किसान इस किश्त का इंतजार कर रहे थे। किश्त आने के बाद किसानों में खुशी है। जिन किसानों की किश्त अभी तक नहीं आई है, उन्हें राशि आने का इंतजार है।

सहकारिता विभाग में रजिस्ट्रार डॉ. नीरज के. पवन ने मंगलवार को बताया कि राज्य के किसानों को चौथी किश्त के रूप में पीएम किसान योजना की राशि जारी हो चुकी है। 5 लाख 94 हजार 694 किसानों को 118 करोड़ 93 लाख 88 हजार रुपए का भुगतान किसानों के खातों में किया गया। इस तरह प्रथम किश्त में 47.09 लाख किसानों, द्वितीय किश्त में 46.06 लाख और तीसरी किश्त में 36.34 लाख किसानों को पीएम किसान की राशि उनके खातों में जमा हो चुकी है।
अब तक इतना भुगतान
रजिस्ट्रार ने बताया कि अब तक राज्य के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना में चार किश्तों के रूप में कुल 3073 करोड़ 14 लाख रुपए का भुगतान हो चुका है। जिसमें से पहली किश्त के रूप में 941 करोड़ 88 लाख 32 हजार, दूसरी किश्त में 921 करोड़ 37 लाख 88 हजार, तीसरी किश्त के रूप में 726 करोड़ 85 लाख 58 हजार रुपए जबकि चौथी किश्त के रूप में 118 करोड़ 93 लाख 88 हजार रुपए मिल चुके हैं।
इतनी राशि का एफटीओ जारी
डॉ. पवन ने बताया कि प्रथम किश्त के लिए 48 लाख 20 हजार 177 किसानों, दूसरी किश्त के लिए 46 लाख 16 हजार 563 और तीसरी किश्त के लिए 36 लाख 41 हजार 936 किसानों के पक्ष में भारत सरकार की ओर से एफटीओ जारी किया जा चुका है। डॉ. पवन ने बताया कि आवेदन करने के 4 माह में सत्यापन पर पहली किश्त, अगले 4 माह में दूसरी जबकि उसके बाद तृतीय किश्त जारी की गई है।

Home / Jaipur / प्रदेश में किसानों के खातों में आए 3 हजार करोड़

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो