scriptदीया कुमारी की मेघवाल और भूपेंद्र यादव से मुलाकात, राजसमंद की समस्याएं रखीं | Pm Narendra Modi Rajasthan Bjp MP Diya kumari Bhupendra yadav | Patrika News
जयपुर

दीया कुमारी की मेघवाल और भूपेंद्र यादव से मुलाकात, राजसमंद की समस्याएं रखीं

राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने सोमवार को केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव और केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से मुलाकात की। दोनों मंत्रियों के समक्ष उन्होंने राजसमंद क्षेत्र की समस्याओं को रखा।

जयपुरSep 06, 2021 / 08:57 pm

Umesh Sharma

दीया कुमारी की मेघवाल और भूपेंद्र यादव से मुलाकात, राजसमंद की समस्याएं रखीं

दीया कुमारी की मेघवाल और भूपेंद्र यादव से मुलाकात, राजसमंद की समस्याएं रखीं

जयपुर।

राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने सोमवार को केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव और केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से मुलाकात की। दोनों मंत्रियों के समक्ष उन्होंने राजसमंद क्षेत्र की समस्याओं को रखा।
सांसद दीया ने यादव से कुंभलगढ़ वन अभ्यारण्य को टाइगर रिजर्व घोषित करने और कुम्भलगढ़ का इको सेंसेटिव जोन निर्धारित करने पर विस्तार से चर्चा की। मुलाकात के दौरान सांसद दीया कुमारी ने राजसंमद मार्बल माइंस एसोसिएशन द्वारा दिए गए सुझावों पर यादव के साथ विचार-विमर्श किया। इसमें श्रम नीति में कुछ बदलाव तथा इन्वायरॉमेंट क्लीयरेंस के लिए कुछ छूट प्रदान करने संबंधित सुझाव शामिल हैं। इस पर यादव ने जल्द ही राजसमंद से संबंधित सभी समस्याओं के निराकरण के लिए एक बैठक आयोजित करने की बात कही और साथ ही क्षेत्र के सभी मुद्दों को जल्द से जल्द सुलझाने का आश्वासन दिया।
हल्दीघाटी शिलालेखों को जल्द बदलवाया जाए

दीया कुमारी ने मेघवाल से रक्त तलाई हल्दीघाटी शिलालेखों को बदलवाए जाने का कार्य जल्द करवाए का आग्रह किया। साथ ही महाराणा प्रताप सर्किट को मान्यता प्रदान करवाकर सर्किट बनवाने का भी अनुरोध किया।

Home / Jaipur / दीया कुमारी की मेघवाल और भूपेंद्र यादव से मुलाकात, राजसमंद की समस्याएं रखीं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो