scriptअजमेर डिस्कॉम के पास पोल, कन्डक्टर, ट्रॉसफार्मर, मीटर खत्म | Pole, Conductor, Transformer, Meter Finish Near Ajmer Discom | Patrika News
जयपुर

अजमेर डिस्कॉम के पास पोल, कन्डक्टर, ट्रॉसफार्मर, मीटर खत्म

सामान उपलब्ध होने के बावजूद अभियंताओं द्वारा कमी बताकर आमजन के विद्युत सम्बन्धी काम अटकाए जा रहे हैं। डिस्कॉम के विभिन्न उपखण्ड के निरीक्षण में पाया गया है कि उपखंडों , वृत्त भंडार में सामग्री जिनमें पोल, कन्डक्टर, ट्रॉसफार्मर, मीटर आदि उपलब्ध होने पर भी उपखण्ड अधिकारियों ने सामान की कमी बता विद्युत संबंध नहीं जारी किए गए। इसके अलावा अतिरिक्त सामग्री उपलब्ध होते हुए भी अनावश्यक रूप से गैर वाजिब मांग भेजकर अजमेर डिस्कॉम पर अनावश्यक वित्तीय भार डाला जाता है। इससे सामान का दुरुपयोग होने की संभावना बनी रहती है। यह गंभीर है।

जयपुरMay 25, 2022 / 03:35 pm

Anand Mani Tripathi

Discom: अब बिजली चोरों पर मेहरबान होगा जोधपुर डिस्काॅम,  ये है वजह

Discom: अब बिजली चोरों पर मेहरबान होगा जोधपुर डिस्काॅम, ये है वजह

सामान उपलब्ध होने के बावजूद अभियंताओं द्वारा कमी बताकर आमजन के विद्युत सम्बन्धी काम अटकाए जा रहे हैं। डिस्कॉम के विभिन्न उपखण्ड के निरीक्षण में पाया गया है कि उपखंडों , वृत्त भंडार में सामग्री जिनमें पोल, कन्डक्टर, ट्रॉसफार्मर, मीटर आदि उपलब्ध होने पर भी उपखण्ड अधिकारियों ने सामान की कमी बता विद्युत संबंध नहीं जारी किए गए। इसके अलावा अतिरिक्त सामग्री उपलब्ध होते हुए भी अनावश्यक रूप से गैर वाजिब मांग भेजकर अजमेर डिस्कॉम पर अनावश्यक वित्तीय भार डाला जाता है। इससे सामान का दुरुपयोग होने की संभावना बनी रहती है। यह गंभीर है।
यह दिए निर्देश

अजमेर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक एन.एस. निर्वाण ने उचित सामग्री प्रबंधन और उपखण्डवार सामान / सामग्री की उपलब्धता के बारे में सहायक भंडार नियंत्रक अधिशासी अभियंता एवं संभागीय मुख्य अभियंता को जिम्मेदारियां देते हुए पाबंद किया है।
सहायक भंडार नियंत्रक

सभी सहायक भंडार नियंत्रक को सहायक एवं अधिशासी अभियंता से वास्तविक सामान की उपलब्धता के बारे में जानकारी प्राप्त कर सामान की व्यवस्था करनी होगी। सहायक भंडार नियंत्रक सप्ताह में दो बार प्रत्येक उपखण्ड की सामान की आवश्यकता के बारे में अपने जिले के सभी अधिशासी अभियंता से सामान की उपलब्धता के बारे में वार्ता कर सभी उपखण्डों में जरूरी सामान की व्यवस्था करें। यदि जरूरी सामान नहीं है तो सामान की व्यवस्था के लिए इसकी जानकारी उप भंडार नियंत्रक, अधीक्षण अभियंता को देनी होगी।
अधिशाषी अभियंता

डिस्कॉम ने सभी अधिशासी अभियंता को उपखण्डों का प्रति सप्ताह दौरा करने , सामान की उपलब्धता तथा प्राप्त सामग्री के अनुपातिक फील्ड में प्रगति को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। सभी अधिशासी अभियंता वास्तविक आवश्यकता के आधार पर सप्ताह में कम से कम दो बार प्रत्येक उपखण्ड की आवश्यकता को संबंधित एसीओएस से वार्ता कर स्टोर में सामग्री की उपलब्धता तय करनी होगी। सभी अधिशासी अभियंता अपने अधीन उपखण्डों में सामग्री की उपलब्धता की सप्ताहिक रिपोर्ट, संभागीय मुख्य अभियंता को भेजनी होगी।
संभागीय मुख्य अभियंता

सभी संभागीय मुख्य अभियंता आवश्यकता का मूल्यांकन कर जिलेवार सामग्री का पद्रह दिन का ब्यौरा एमडी को भेजेंगे। डिस्कॉम की पदार्थ प्रबन्धन विंग के अधिकारी डिस्कॉम में वास्तविक आवश्यकता अनुरूप सामग्री जिनमें पोल,कन्डक्टर ट्रॉसफार्मर मीटर आदि खरीदे जा सकें एवं डिस्कॉम पर अनावश्यक वित्तीय भार नहीं पडे।

इनका कहना है

डिस्कॉम के संसाधनों का दुरुपयोग नहीं हो सके और जरूरी सामान की उपलब्धता भी बनी रहें जिससे उपभोक्ताओं के कार्य समय पर पूरे किए जा सकें। इसके लिए निर्देश जारी किए हैं। इसकी गंभीरता से सभी को पालना करनी होगी।
एन.एस.निर्वाण, प्रबन्ध निदेशक, अजमेर डिस्कॉम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो