scriptजांच के लिए गई मेडिकल टीम से हाथापाई | Police attack | Patrika News
जयपुर

जांच के लिए गई मेडिकल टीम से हाथापाई

— नशीली दवाओं के बेचने की थी सूचना

जयपुरMay 26, 2020 / 10:57 pm

Devendra Sharma

police_7.jpg
जयपुर। मानसरोवर थाना इलाके में स्वर्ण पथ सेक्टर 24 स्थित एक मेडिकल शॉप पर जांच करने गई मेडिकल टीम व पुलिस के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। घटना के संबंध में मेडिकल आॅफिसर अमन ठाकुर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामले में दो महिलाओं सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब साढ़े चार बजे मेडिकल टीम व पुलिसकर्मी वहां गए थे। औषधि नियंत्रक टीम के पास सूचना थी कि मेडिकल शॉप पर नशे से संबंधित प्रतिबंधित बिना अनुमति के बेची जा रही है। उन्होंने कार्रवाई के लिए पुलिस जाप्ता मांगा था। मौके पर कस्तूरी देवी, अनुभा, पंकज और सुरेश ने टीम के साथ हाथापाई की। महिला पुलिसकर्मियों ने बीच बचाव किया तो उनसे भी धक्कामुक्की की, जिससे वर्दी फट गई।
एक दिन पहले ही मानसरोवर इलाके में बिजली ठीक करने गए कर्मचारी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। इस संबंध में तकनीकी हैल्पर नीरज सैनी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट के अनुसार भूराजी विहार के पास विद्धुत पोल व लाइन के टूटने की सूचना पर सोमवार सुबह करीब पौने दस बजे टीम के साथ मौके पर गया था। लोगों ने कहा कि टैक्ट्रर—ट्रोली की टक्कर से खंभा टूटा है। लेकिन पड़ोस में रहने वाली एक महिला बदसलूकी करने लगी और उसका बेटा पुनीत भी वहां आया और मारपीट करने लगा। लोगों ने उन्हें छुड़वाया। पुलिस ने बताया कि विद्युत विभाग के एईएन गुनेन्द्र सिंह और जेईएन मनीष वर्मा ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। घटना के संबंध में वीडियो भी देखा गया है, जिसमें महिला व उसका बेटा झगड़ते हुए दिखे हैं।

Home / Jaipur / जांच के लिए गई मेडिकल टीम से हाथापाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो