scriptराजनीतिक दलों ने फिलहाल चुनाव टालने की राय रखी | political parties advise SEC to postponed local body election | Patrika News
जयपुर

राजनीतिक दलों ने फिलहाल चुनाव टालने की राय रखी

– राज्य निर्वाचन आयोग के साथ बैठक
 

जयपुरAug 06, 2020 / 10:50 pm

Pankaj Chaturvedi

राजनीतिक दलों ने फिलहाल चुनाव टालने की राय रखी

राजनीतिक दलों ने फिलहाल चुनाव टालने की राय रखी

जयपुर। प्रदेश में 129 शहरी निकायों में चुनाव को लेकर दोनों ही प्रमुख दलों भाजपा और कांग्रेस ने कोरोना संक्रमण के हालात देखते हुए फिलहाल चुनाव टालने की राय रखी है।
चुनाव आयुक्त प्रेमसिंह मेहरा के साथ गुरुवार को हुई बैठक में राजनीतिक दलों ने यह राय रखी। भाजपा प्रतिनिधि रामलाल शर्मा ने बैठक में कहा कि जनता की जान की कीमत पर हम चुनाव नहीं चाहते। अगर चुनाव कराना जरूरी ही हो तो फिर कोविड प्रोटोकॉल की पालना पूरी तरह सुनिश्चित की जाए।
कांग्रेस प्रतिनिधि सत्येंद्र भारद्वाज की ओर से वर्तमान हालात में चुनाव को तीन माह टालने की राय रखी गई। उन्होंने बैठक में 2005 के सुप्रीम कोर्ट के एक निर्णय का हवाला देते हुए कहा कि प्राकृतिक आपदा के वक्त चुनाव टाले जा सकते हैं। रायशुमारी के बाद अब आयोग चुनाव कराने या फिलहाल टालने को लेकर निर्णय करेगा। बैठक में कांग्रेस, भाजपा, बसपा, माकपा, राकांपा, तृणमूल कांग्रेस, नेशनल पीपुल्स पार्टी और रालोपा के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Home / Jaipur / राजनीतिक दलों ने फिलहाल चुनाव टालने की राय रखी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो