scriptएन्वायरमेंटल इंपैक्ट्स ऑफ कोविड 19′ पर ट्रेनिंग प्रोग्राम, मिली नए ट्रेंड की जानकारी | Poornima Institute Jaipur Environment Subject Training Covid 19 | Patrika News
जयपुर

एन्वायरमेंटल इंपैक्ट्स ऑफ कोविड 19′ पर ट्रेनिंग प्रोग्राम, मिली नए ट्रेंड की जानकारी

भारत के 100 से अधिक पार्टिसिपेंट शामिल

जयपुरJul 31, 2020 / 09:59 pm

surendra kumar samariya

एन्वायरमेंटल इंपैक्ट्स ऑफ कोविड 19' पर ट्रेनिंग प्रोग्राम, मिली नए ट्रेंड की जानकारी

एन्वायरमेंटल इंपैक्ट्स ऑफ कोविड 19′ पर ट्रेनिंग प्रोग्राम, मिली नए ट्रेंड की जानकारी

जयपुर

‘एन्वायरमेंटल इंपैक्ट्स ऑफ कोविड 19 पैंडेमिक : चैलेंजेंज एंड रेमिडीज थ्रू साइंस एंड इंजीनियरिंग’ सब्जेक्ट पर शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित हुआ। इसमें स्टूडेंटस को मानवता के गुण विकसित करने के बारे में बताया गया। वहीं, एक्सपर्ट ने ऐसे मुददों को भी बताया जिन्हें आमतौर पर रिसचर्स में भी अनदेखा कर दिया जाता है।
पूर्णिमा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी ( poornima college ) की ओर से पांच दिवसीय प्रोग्राम के इनोग्रेशन मुख्य अतिथि आरटीयू कोटा ( rtu kota ) के वाइस चांसलर प्रो. आर ए गुप्ता थे। साथ में महाराजा कॉलेज की वाइस प्रिंसिपल डॉ. नीलिमा गुप्ता और मेजबान इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर डॉ. दिनेश गोयल रहे।
इसमें देशभर से पार्टिसिपेंट आनलाइन जुडे। इस प्रोग्राम के तहत विशेषज्ञों के 10 सैशन हुए। इनमें नैनो टेक्नोलॉजी एज ग्रीनर ऑप्शन फॉर सस्टेनेबल डवलपमेंट, ईवेस्ट मैनेजमेंट, क्लीन एंड ग्रीन एनर्जी, ईसीबीसी और ग्रीन बिल्डिंग्स कुछ प्रमुख विषय थे। इसके तहत स्पीकर्स ने विज्ञान व इंजीनियरिंग के नवीनतम ट्रेंड्ज की जानकारी दी। पर्यावरण पर कोविड के प्रभावों के बारे में भी बताया।

Home / Jaipur / एन्वायरमेंटल इंपैक्ट्स ऑफ कोविड 19′ पर ट्रेनिंग प्रोग्राम, मिली नए ट्रेंड की जानकारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो