scriptजनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर जयपुर में 22 को सभा और रैली | Population In India Act To Control On Population | Patrika News
जयपुर

जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर जयपुर में 22 को सभा और रैली

देश में सख्त जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर 22 दिसंबर को जयपुर के मानसरोवर क्षेत्र में जनसंख्या समाधान मार्च और सभा का आयोजन किया जाएगा। जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की ओर से आयोजित इस कार्यकम में कानून लागू करने की मांग की जाएगी।

जयपुरDec 17, 2019 / 06:40 pm

Umesh Sharma

जयपुर

देश में सख्त जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर 22 दिसंबर को जयपुर के मानसरोवर क्षेत्र में जनसंख्या समाधान मार्च और सभा का आयोजन किया जाएगा। जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की ओर से आयोजित इस कार्यकम में कानून लागू करने की मांग की जाएगी।
फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष नारायण राम चौधरी ने बताया कि देश भर में टू चाइल्ड पॉलिसी को सभी धर्म और समुदाय के लिए समान रूप से लागू करने को लेकर राजस्थान की धरती पर यह बड़ा आयोजन किया जा रहा है। राजस्थान से यह शुरुआत होने के बाद देश के 50 बड़े शहरों में इस कार्यक्रम की श्रृंखलाबद्ध आयोजन की तैयारियां हो चुकी है। राजस्थान में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर यह पहला कार्यक्रम होगा, जिसमें कई दलों के राजनेता, सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि, विद्यार्थी और शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।
125 सांसदों का हस्ताक्षरित ज्ञापन राष्ट्रपति को सौंप चुके

जनसंख्या समाधान फाउंडेशन ने पूर्व में भी देशभर के 125 सांसदों का हस्ताक्षरित ज्ञापन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को दिया है, जिसमें यथाशीघ्र दो संतान के कानून को संपूर्ण भारतवर्ष में लागू करने का आग्रह किया है। जनसंख्या समाधान फाउंडेशन ने भारत में रहने वाले सभी धर्म समुदाय के लिए अधिकतम दो संतान के नियम को कड़ाई से लागू करने का प्रावधान करने की बात कही है।
सभा में आएंगे कई बड़े नेता

कार्यक्रम में बीजेपी से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, आरएसएस के इंद्रेश कुमार, राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल, राजस्थान वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष हरिराम किवाड़ा, महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा समेत अनेक लोग उपस्थित रहेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो