scriptपानी सप्लाई के समय होगी बिजली कटौती, 200 कॉलोनियों का प्रस्ताव कलक्टर को भेजा | Power cuts at time of water supply in jaipur | Patrika News
जयपुर

पानी सप्लाई के समय होगी बिजली कटौती, 200 कॉलोनियों का प्रस्ताव कलक्टर को भेजा

गर्मी में बढ़ती पेयजल किल्ल्त के बीच बूस्टर के उपयोग को रोकने के लिए शहर में पेयजल सप्लाई के समय विद्युत कटौती होगी।

जयपुरApr 18, 2018 / 09:54 pm

Kamlesh Sharma

Water supply
जयपुर। गर्मी में बढ़ती पेयजल किल्ल्त के बीच बूस्टर के उपयोग को रोकने के लिए शहर में पेयजल सप्लाई के समय विद्युत कटौती होगी। जलदाय विभाग ने ऐसे 35 इलाकों का वड़ा प्रस्ताव बनाकर जिला कलक्टर को भेज दिया है, जिसमें 200 से ज्यादा कॉलोनियां शामिल है। इसमें प्रतापनगर व खातीपुरा इलाके में पेयजल सप्लाई के समय विद्युत कटौती के प्रस्ताव पर कलक्टर ने भी सहमति ने दी है।
इसके बाद जयपुर डिस्कॉम को इसकी जानकारी दे दी गई है। हालांकि, कटौती का दिन अभी फाइनल होना बाकी है। जलदाय विभाग के अधिकारियों के मुताबिक 45 मिनट से 1 घंटे तक विद्युत कटौती की जाएगी। बूस्टर के कारण हर घर में समान प्रेशर से पेयजल नहीं पहुंचने की बढ़ती शिकायत के बाद यह प्रस्ताव तैयार किया गया।
इन दो इलाकों पर सहमति
(1) खातीपुरा :: जसंवत नगर, ए.के. गोपालन नगर, चांद बिहारी नगर, महाराणा नगर, सुंदर नगर, प्रेमपुरा, कुमावत बाड़ी, सिंह भूमि ए,बी,सी, बुनकर कॉलोनी, न्यू कॉलोनी, जयभवानी कॉलोनी में सुबह 5.30 से 6.30 बजे तक विद्युत कटौती प्रस्तावित है। वहीं, आर.के. पुरम, अमर नगर ए,बी,सी,ओम नगर, रणजीत नगर, आनंद नगर, पश्चिम विहार, राजेन्द्र नगर, कृष्णा नगर में शाम 5 से 6 बजे तक कटौती प्रस्तावित की गई।

(2) प्रताप नगर :: प्रताप नगर के सेक्टर 3, 6 से 11 में सुबह 5 से 5.45 बजे, बुदृधसिंहपुरा, गांधी विहार में सुबह 6 से 6.45 बजे, बुदृधसिंहपुरा के दूसरे भाग में ही शाम 4 से 4.45 बजे तक, सेक्टर 16 से 19 में सुबह 5 से 5.45 बजे, रामद्वारा व कोहिनूर सिनेमा शाम 6 से 7 बजे तक विद्युत कटौती प्रस्तावित।यहां मुहर लगना बाकी…(1) जवाहर नगर उपखण्ड— सेक्टर 2, 4, आजाद नगर कच्ची बस्ती, टीला नं. 0 से 7, सेक्टर चार फ्लैट्स, नायकों का टीबा, सेठी कॉलोनी, सिन्धी कॉलोनी, जवाहर नगर सेक्टर एक, तिलक नगर, राजापार्क, जनता कॉलोनी, आदर्श नगर, आनंदपुरी, कमेला इलाका।(2) गांधी नगर —बापू नगर,शिवाड एरिया।
(3) ज्योति नगर उपखण्ड— ज्योति नगर, इन्द्रपुरी, कृष्णा नगर प्रथम व द्वितीय, फ्रेंडस कॉलोनी, लालकोठी, एवरेस्ट कॉलोनी। सी—स्कीम में रमेश मार्ग, पटेल कॉलोनी, भागीरथ कॉलोनी, चौमूं हाउस, ई एण्ड एफ ब्लॉक लालकोठी, मारवाड़ी बस्ती।
(4) सिविल लाइन्स उपखण्ड— सिविल लाइन्स में शर्मा कॉलोनी, राम नगर, स्वेज फार्म, 22 गोदाम, शिवाजी नगर, देवी नगर, लक्ष्मण कॉलोनी। शांति नगर में हसनपुरा ए, श्याम नगर, विवेक विहार, अजमेर रोड, श्याम नगर विस्तार, महेन्द्र नगर।
(5) चित्रकूट नगर उपखण्ड— ए ब्लॉक वैशाली नगर, आचार्य विनोबा भावे नगर, चित्रकूट सेक्टर एक, हीरापुरा।

(6) महेश नगर उपखण्ड— महेश नगर बी ब्लॉक, अर्जुन नगर उत्तर व दक्षिण, भागीरथ नगर, विश्वसरैया नगर व विस्तार, 10बी स्कीम, कृष्णा नगर व कृष्णा नगर ए, विस्तार, रूप नगर प्रथम, द्वितीय, हनुमान कॉलोनी, करतारपुरा कच्ची बस्ती, विजय नगर प्रथम, द्वितीय, तृतीय, कल्याण नगर, टैगोर नगर, सैनी कॉलोनी, भगवती नगर प्रथम, द्वितीय, गोपाल नगर व गंगोत्री नगर। साथ ही त्रिवेणी नगर, महारानी फार्म, महावीर नगर द्वितीय, गायत्री नगर बी, शांति नगर, पृथ्वीराज नगर, नालन्दा विहार, बजरंग विहार। मंगल विहार, केशव विहार, गणेश विहार, गणेश कॉलोनी, सूर्य नगर, श्रीगोपाल नगर, महेश नगर ए ब्लॉक, सी—ब्लॉक, बाल नगर, सैनी कॉलोनी द्वितीय व तृतीय, जैतपुरी, शारदा कॉलोनी, संजय कॉलोनी।
(7) निर्माण नगर उपखण्ड— विद्युत नगर ए, बी, सी, महादेव नगर, गोविन्द नगर, डॉक्टर्स कॉलोनी, हीरा नगर, मोती नगर, निर्माण नगर ए,बी,सी,डी, राणी सती नगर, पदमावती कॉलोनी ए,बी, शक्ति नगर, स्वामी विहार, संतोष नगर, शांति नगर, रेल नगर।
(8) मालवीय नगर उपखण्ड— झालाना गांव, मालवीय नगर सेक्टर 1, बी ब्लॉक, सी—35 से 70 हरिमार्ग, सेक्टर 3, रैगर बस्ती। सेक्टर5 से 8, काला कॉलोनी, सुंदर नगर, शक्त् िनगर। बाईजी की कोठी में फेज 3ए, ए,बी,सी ब्लॉक, तलाई कच्ची बस्ती, रामदेव कॉलोनी, शिव कॉलोनी, मॉडल टाउन, शिवशक्ति नगर ए,बी, इनकम टैक्स कॉलोनी।
जवाब मांगते सवाल

—जलदाय विभाग आवश्यक पेयजल सप्लाई में प्रेशर नहीं दे पा रहा है कि लोग पानी की टंकी भर सकें। कई जगह तो भूतल तक पानी नहीं पहुंचा पा रहा, छत पर रखी टंकी भरना तो दूर की कौड़ी साबित हो रहा। इससे परेशान ज्यादातर लोग बूस्टर लगाने पर मजबूर।—बूस्टर पकडऩे का अभियान शुरू करने की बजाय पूरे इलाके में ही बिजली कटौती के क्या मायने। इससे वे लोग बेवजह प्रभावित होंगे, जो बूस्टर का उपयोग कर ही नहीं रहे। —विद्युत कटौती के बाद हर घर में प्रेशर से पेयजल सप्लाई होगी, इसकी क्या गारंटी है।
फैक्ट फाइल
—506 एमएलडी पेयजल सप्लाई हो रहा था अब तक प्रतिदिन
—526 एमएलडी पेयजल प्रतिदिन सप्लाई की गई अब
—456 एमएलडी पेयजल प्रतिदिन बीसलपुर से आ रहा
—70 एमएलडी पेयजल ट्यूबवैल—टैंकर के जरिए सप्लाई

Home / Jaipur / पानी सप्लाई के समय होगी बिजली कटौती, 200 कॉलोनियों का प्रस्ताव कलक्टर को भेजा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो