scriptदूसरे जिलों एवं राज्यों के विद्यार्थियों को घर भेजने की तैयारी शुरू | Preparations begin to send students from other districts and states ho | Patrika News
जयपुर

दूसरे जिलों एवं राज्यों के विद्यार्थियों को घर भेजने की तैयारी शुरू

प्रदेश में मौजूद प्रवासी तथा प्रदेश के अन्य जिलों के ऐसे छात्रों की तलाश शुरू कर दी है जो घर जाना चाहते हैं। ऐसे सभी छात्रों को घर भिजवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जयपुर के जिला कलक्टर डाॅ.जोगाराम ने बताया कि जयपुर में विभिन्न कोचिंग संस्थानों में अध्ययन कर रहे अन्य जिलों एवं राज्यों ऐसे छात्र जो लाॅकडाउन के कारण अपने घर नहीं जा पाए एवं अब अपने गृह जिले अथवा गृह राज्य जाने के इच्छुक हैं, जिला प्रशासन अब उन्हें घर भिजवाने की व्यवस्था कर रहा है।

जयपुरApr 25, 2020 / 07:00 pm

Prakash Kumawat

दूसरे जिलों एवं राज्यों के विद्यार्थियों को घर भेजने की तैयारी शुरू

दूसरे जिलों एवं राज्यों के विद्यार्थियों को घर भेजने की तैयारी शुरू

दूसरे जिलों एवं राज्यों के विद्यार्थियों को घर भेजने की तैयारी शुरू
जिला प्रशासन ने मांगी इच्छुक विद्यार्थियों की जानकारी
शिक्षण संस्थानों एवं कोचिंग इन्सटीट्यूट्स से एकत्र की जा रही सूचना


जयपुर
प्रदेश में मौजूद प्रवासी तथा प्रदेश के अन्य जिलों के ऐसे छात्रों की तलाश शुरू कर दी है जो घर जाना चाहते हैं। ऐसे सभी छात्रों को घर भिजवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
जयपुर के जिला कलक्टर डाॅ.जोगाराम ने बताया कि जयपुर में विभिन्न कोचिंग संस्थानों में अध्ययन कर रहे अन्य जिलों एवं राज्यों ऐसे छात्र जो लाॅकडाउन के कारण अपने घर नहीं जा पाए एवं अब अपने गृह जिले अथवा गृह राज्य जाने के इच्छुक हैं, जिला प्रशासन अब उन्हें घर भिजवाने की व्यवस्था कर रहा है। जोगाराम ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जयपुर जिला प्रशासन की ओर से ऐसे विद्यार्थियों की सूची तैयार करवाई जा रही है जो गृह जिले या गृह राज्य में जाने के इच्छुक हैं। ऐसे छात्रों की सूची उपलब्ध कराने के लिए सम्बन्धित शिक्षण संस्थान, कोचिंग सेंटर्स तथा इच्छुक छात्रों को अपने सम्बन्धित उपखण्ड अधिकारी से सम्पर्क करना होगा। उन्होंने बताया कि उपखण्ड अधिकारी सांगानेर से दूरभाष नंबर 0141-2731100 पर,सांगानेर तहसीलदार मुकेश मीणा को 8118892060 नंबर पर उपखण्ड अधिकारी जयपुर से 0141-2209008 एवं उपखण्ड अधिकारी आमेर से 0141-2530180 पर तथा नायब तहसीलदार आमेर महेश ओला को मोबाइल नंबर 9352211665 पर संपर्क कर सूचना दी जा सकती है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं वार रूम के प्रभारी अशोक बताया कि अभी फिलहाल घर जाने के इच्छुक सभी विद्यार्थियों की सूचना एकत्र की जा रही है। विद्यार्थियों की संख्या एवं गंतव्य के आधार पर इन्हें घर भेजने की प्रक्रिया जल्द तय कर ली जाएगी।

Home / Jaipur / दूसरे जिलों एवं राज्यों के विद्यार्थियों को घर भेजने की तैयारी शुरू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो