scriptPrivate Schools की तर्ज पर सरकारी स्कूल में भी होने लगे वार्षिकोत्सव | Private School, Annual Function in Govt School | Patrika News
जयपुर

Private Schools की तर्ज पर सरकारी स्कूल में भी होने लगे वार्षिकोत्सव

निजी स्कूलों में अक्सर वार्षिकोत्सव होते रहते है, लेकिन अब सरकारी स्कूलों में भी वार्षिकोत्सव हो रहे है।

जयपुरNov 27, 2019 / 08:49 pm

Arvind Palawat

Private Schools की तर्ज पर सरकारी स्कूल में भी होने वाले वार्षिकोत्सव

Private Schools की तर्ज पर सरकारी स्कूल में भी होने वाले वार्षिकोत्सव

जयपुर। निजी स्कूलों में अक्सर वार्षिकोत्सव होते रहते है, लेकिन अब सरकारी स्कूलों में भी वार्षिकोत्सव हो रहे है। पिछले दिनों शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देश पर अब सरकारी स्कूलों में भी एनुअल फंक्शन शुरू हो चुके है। इसी कड़ी में बस्सी स्थित राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय सुजानपुरा में वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इसमें बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिए ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं’, ‘पर्यावरण बचाओ’, ‘तंबाकू निषेध’ जैसी ज्वलंत समस्याओं को लेकर सामाजिक संदेश दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बस्सी विधायक लक्ष्मण मीणा रहे। वहीं, विशिष्ट अतिथि गणेश नारायण शर्मा प्रधान, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अरूण शर्मा, मुख्यखंड शिक्षा अधिकारी दामोदर प्रसाद तिवारी, पंचायत समिति सदस्य सीमा शर्मा मौजूद थे। इस मौके पर कक्षा के टॉपर्स विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। वहीं, गार्गी पुरस्कार के लिए चयनित छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर स्कूल की प्रधानाध्यापिका मीरा सक्सेना ने बालिकाओं का हौंसला बढ़ाया। साथ ही वार्षिकोत्सव के दौरान स्कूल में समय-समय पर आर्थिक सहायता देने वाले भामाशाहों को भी सम्मानित किया गया। सक्सेना ने कहा कि भामाशाहों के सहयोग से स्कूल की व्यवस्थाओं को लगातार सुधारा जा रहा है। उन्होंने सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Home / Jaipur / Private Schools की तर्ज पर सरकारी स्कूल में भी होने लगे वार्षिकोत्सव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो