scriptनिजी विद्यालय तीन महीने की फीस माफ करें- देवनानी | Private School Fees Vasudev Devnani Demand | Patrika News
जयपुर

निजी विद्यालय तीन महीने की फीस माफ करें- देवनानी

पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री एवं विधायक अजमेर उत्तर वासुदेव देवनानी ने कहा कि कोविड-19 महामारी से उत्पन्न महा-आपदा के दौरान लाॅकडाउन की अवधि में लोगों के काम-धंधे सब बंद है, ऐसी स्थिति में प्रदेश के समस्त विद्यालयों को अप्रेल से जून तक 3 माह का विद्यालय शुल्क माफ करना चाहिए। देवनानी ने कहा कि इस संबंध में शिक्षा मंत्री को शीघ्र आदेश जारी करने चाहिए।

जयपुरApr 07, 2020 / 10:12 pm

Umesh Sharma

निजी विद्यालय तीन महीने की फीस माफ करें- देवनानी

निजी विद्यालय तीन महीने की फीस माफ करें- देवनानी

जयपुर।

पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री एवं विधायक अजमेर उत्तर वासुदेव देवनानी ने कहा कि कोविड-19 महामारी से उत्पन्न महा-आपदा के दौरान लाॅकडाउन की अवधि में लोगों के काम-धंधे सब बंद है, ऐसी स्थिति में प्रदेश के समस्त विद्यालयों को अप्रेल से जून तक 3 माह का विद्यालय शुल्क माफ करना चाहिए। देवनानी ने कहा कि इस संबंध में शिक्षा मंत्री को शीघ्र आदेश जारी करने चाहिए।
देवनानी ने कहा कि लाॅकडाउन के दौरान दिहाड़ी मजदूरों के साथ ही प्राइवेट नौकरी करने वाले तथा छोटे व्यवसायी व दुकानदार भी आर्थिक संकट के हालातों से गुजर रहे है। वर्तमान परिस्थितियों में जब उन्हें रोजाना का राशन जुटाना मुश्किल हो रहा है तब बच्चों की फीस जमा कराना उनके लिए बहुत मुश्किल है। जबकि अधिकांश निजी स्कूलों द्वारा विद्यार्थियों के घरों पर शुल्क जमा कराने के लिए नोटिस जारी करना शुरू कर दिया है, जिससे अभिभावक तनाव में है।
देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार को इस मामले में शीघ्र ही निर्णय लेते हुए अभिभावकों के हित में आदेश जारी करने चाहिए, जिससे उनकी चिंता मिट सके। साथ ही सेंट्रली बोर्ड की तरह कक्षा 1 से 9 और 11 के विद्यार्थियों को अगली कक्षाओं में प्रमोट करने के आदेश भी तत्काल जारी करने चाहिए।

Home / Jaipur / निजी विद्यालय तीन महीने की फीस माफ करें- देवनानी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो