scriptफीस वसूलने को लेकर निजी स्कूल खेल रहे हैं इंटरनल मार्किंग का खेल: संयुक्त अभिभावक संघ | Private schools are playing the game of internal marking to collect fe | Patrika News
जयपुर

फीस वसूलने को लेकर निजी स्कूल खेल रहे हैं इंटरनल मार्किंग का खेल: संयुक्त अभिभावक संघ

बोर्ड ने 12वीं छात्रों को लेकर प्रमोट करने की प्रक्रिया तय नहीं कीनिजी स्कूलों ने रखी प्री-बोर्ड परीक्षा

जयपुरJun 16, 2021 / 04:49 pm

Rakhi Hajela


जयपुर, 16 जून
संयुक्त अभिभावक संघ का कहना है कि निजी स्कूल फीस वसूली को लेकर तरह तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। 12वीं के बच्चों को प्रमोट करने के नाम इंटरनल मार्र्किंग का खेल खेला जा रहा है और प्री बोर्ड परीक्षा रखकर फीस वसूली का दबाब बनाया जा रहा है जबकि वास्तविकता में निजी स्कूलों ने दिसंबर से फरवरी के बीच इंटरनल मार्र्किंग के लिए प्री बोर्ड परीक्षा करवा ली है। संघ का कहना है कि आईसीएसई, सीबीएसई और आरबीएसई बोर्ड ने बारहवीं के विद्यार्थियों को प्रमोट करने को लेकर अभी तक कोई प्रक्रिया तय नहीं की है उसके बावजूद निजी स्कूल संचालक प्री.बोर्ड की परीक्षाओं का आयोजन कर रहे हैं। संघ के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने कहा कि बुधवार को दो स्कूलों जयपुरिया और सेंट एंसलम स्कूल के अभिभावकों ने संघ के हेल्पलाइन नम्बर 9772377755 पर शिकायत दर्ज करवाई है कि गुरुवार से स्कूल संचालक 12वीं के छात्रों की प्री.बोर्ड परीक्षाएं ले रहे हैं। जो स्टूडेंट्स प्री.बोर्ड की परीक्षाएं देंगे वहीं प्रमोट होंगे इसलिए जो प्री.बोर्ड परीक्षा देना चाहते हैं वह पहले पूरी फीस जमा करवाएं, जो फीस जमा करवाएंगे उन्हीं को प्री बोर्ड परीक्षा में शामिल होने दिया जाएगा। संघ के प्रदेश विधि मामलात मंत्री एडवोकेट अमित छंगाणी ने कहा कि प्री.बोर्ड परीक्षा को लेकर सबसे बड़ा सवाल यह है कि अभी तक किसी बोर्ड ने प्रमोट करने की प्रक्रिया निर्धारित नहीं की है। ऐसी स्थिति में निजी स्कूल संचालक बिना अनुमति कैसे प्री.बोर्ड परीक्षाएं करवा सकते हैं। दूसरा सवाल यह है कि जब सुप्रीम कोर्ट ने 3 मई को अपने आदेश में स्पष्ट कहा है कि किसी भी विद्यार्थी, परीक्षा और रिजल्ट रोकने का अधिकार किसी भी स्कूल संचालक के पास नहीं है तो वह खुलेआम कोर्ट के आदेश की अवहेलना कैसे कर सकते हैं। उन्होंने दोनों स्कूलों सहित उन सभी स्कूलों में जांच की मांग की है जो बिना अनुमति प्री.बोर्ड परीक्षाएं करवाकर अभिभावकों और छात्रों में डर का माहौल बना रहे हैं।

Home / Jaipur / फीस वसूलने को लेकर निजी स्कूल खेल रहे हैं इंटरनल मार्किंग का खेल: संयुक्त अभिभावक संघ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो