11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर वर्चुअल होगा कार्यक्रम
निर्वाचन विभाग ( Election Department ) द्वारा सोमवार को 11वें ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस‘ के अवसर पर सोमवार को राज्य स्तरीय कार्यक्रम का वर्चुअल रूप से आयोजित किया जाएगा।

जयपुर
निर्वाचन विभाग ( Election Department ) द्वारा सोमवार को 11वें ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस‘ के अवसर पर सोमवार को राज्य स्तरीय कार्यक्रम का वर्चुअल रूप से आयोजित किया जाएगा। इसके मुख्य अतिथि राज्यपाल कलराज मिश्र, राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त प्रेम सिंह मेहरा और विशिष्ट अतिथि मुख्य सचिव निरंजन आर्य होंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि कोरोना महामारी की वजह से पहली बार कार्यक्रम का आयोजन वर्चुअल रूप से किया जा रहा है। राज्य स्तरीय कार्यक्रम, जयपुर में 12 बजे से 1 बजे के मध्य आयोजित किया जाएगा। राज्य के सभी सम्भागीय आयुक्त, जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) एवं समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अपने-अपने मुख्यालय से वीसी के माध्यम से इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे। इनके साथ ही राज्य स्तर स्तर पर सम्मानित होने वाले अधिकारी सचिवालय स्थित कॉफ्रेंस हॉल में उपस्थित रह कर इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे। इनके साथ जिला स्तर पर सम्मानित होने वाले कर्मचारी, अधिकारी, छात्र-छात्राएं, स्वयं सेवी संगठन इत्यादि उनके साथ उपस्थित रहेंगे।
सभी मतदान केंद्रों पर होगा आयोजन
राज्य के सभी 52,009 मतदान केन्द्रों पर बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा उपस्थित रह कर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें नव पंजीकृत मतदाताओं का अभिनन्दन किया जाएगा और उन्हें मतदाता फोटो पहचान पत्र उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके साथ-साथ ई-इपिक भी डाउनलोड करवाने की कार्यवाही की जाएगी।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज