scriptProperty of fraudulent multi state credit societies will be attached | जालसाज मल्टी स्टेट क्रेडिट सोसायटियों की संपत्ति होगी कुर्क | Patrika News

जालसाज मल्टी स्टेट क्रेडिट सोसायटियों की संपत्ति होगी कुर्क

locationजयपुरPublished: Mar 22, 2023 06:24:50 pm

Submitted by:

GAURAV JAIN

निवेश के नाम पर लोगों के साथ ठगी करने वाली मल्टी स्टेट क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटियों (Multi state credit co-operative society) की सम्पत्ति कुर्क होगी। सरकार से मिले निर्देश के बाद रजिस्ट्रार सहकारिता मेघराज सिंह रतनू ने अवसायक को निर्देश दिए हैं कि सोसायटियों की संपत्तियों को चिन्ह्ति किया जाए। उन्होंने सोसायटियों के खिलाफ अदालत में इस्तगासा दायर करने में देरी पर उप रजिस्ट्रार बाड़मेर और उप रजिस्ट्रार जोधपुर को नोटिस दिया है।

jaipur sahkar bhavan
jaipur sahkar bhavan

इस्तगासा पेश करने में लापरवाही पर दो उप रजिस्ट्रार को नोटिस

जयपुर. निवेश के नाम पर लोगों के साथ ठगी करने वाली मल्टी स्टेट क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटियों (Multi state credit co-operative society) की सम्पत्ति कुर्क होगी। सरकार से मिले निर्देश के बाद रजिस्ट्रार सहकारिता (Registrar Cooperatives) मेघराज सिंह रतनू ने अवसायक को निर्देश दिए हैं कि सोसायटियों की संपत्तियों को चिन्ह्ति किया जाए। उन्होंने सोसायटियों के खिलाफ अदालत में इस्तगासा दायर करने में देरी पर उप रजिस्ट्रार बाड़मेर और उप रजिस्ट्रार जोधपुर (deputyu registrar jodhpur) को नोटिस दिया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.