scriptशिक्षामंत्री के व्यवहार का विरोध | Protesting the education minister's behavior | Patrika News
जयपुर

शिक्षामंत्री के व्यवहार का विरोध

पुतला जलाएगा कर्मचारी महासंघ

जयपुरApr 11, 2021 / 07:45 pm

Rakhi Hajela

शिक्षामंत्री के व्यवहार का विरोध

शिक्षामंत्री के व्यवहार का विरोध



जयपुर, 11 अप्रेल
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा शिक्षकों के साथ किए गए व्यवहार का कर्मचारी महासंघ एकीकृत ने विरोध किया है। महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि शिक्षामंत्री एक जनप्रतिनिधि हैं, उन्हें किसी भी कर्मचारी या आम जनता के साथ ऐसा व्यवहार करना शोभा नहीं देता इसी बात को लेकर कर्मचारी महासंघ एकीकृत शिक्षा मंत्री का पुतला जलाएंगे तथा मुख्यमंत्री से इनकी शिकायत करेंगे। इसके साथ ही महासंघ की ओर से निंदा प्रस्ताव पारित किया जाएगा। कर्मचारी महासंघ एकीकृत के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुलदीप यादव ने कहा कि उपचुनाव में जहां भी गोविंद सिंह डोटासरा की सभा होगी कर्मचारी संघों द्वारा विरोध किया जाएगा। वहीं पशु चिकित्सा कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष अजय सैनी ने भी शिक्षामंत्री के व्यवहार का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि यदि उनके विभाग में सब ठीक ही होता तो शिक्षक अपनी जायज मांगों के लिए उनके पास नहीं जाते। सैनी ने कहा जनप्रतिनिधि होने के नाते सार्वजनिक जीवन में उन्हें सभी की सुननी चाहिए और यथासंभव उनकी समस्याओं का समाधान करना चाहिए। मंत्री होने के साथ आप पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष है। आप वोट मांगने मतदाता के दरवाजे पर गए और उन्होंने यदि आपसे सवाल पूछ लिया तो क्या होगा। भूलिए मत शिक्षक और उनके परिवार ही भी मतदाता है।

Home / Jaipur / शिक्षामंत्री के व्यवहार का विरोध

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो