scriptपुलिस के खिलाफ सड़क पर जनाक्रोश | Public anger against the police | Patrika News
जयपुर

पुलिस के खिलाफ सड़क पर जनाक्रोश

जयपुर. धौलपुर जिले के बसई डाँग थाना इलाके में पुलिस फायरिंग में मारे गए गुर्जर समाज के दो युवकों की मौत का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। मामले को लेकर न्याय मांग रहा गुर्जर समाज लगातार 7 दिन से धरने पर बैठा हैं। वही आज समाज की महिलाएं भी इस धरने में पहुंची।

जयपुरDec 01, 2019 / 08:22 pm

manish chaturvedi

Public anger against the police

Public anger against the police

जयपुर. धौलपुर जिले के बसई डाँग थाना इलाके में पुलिस फायरिंग में मारे गए गुर्जर समाज के दो युवकों की मौत का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। मामले को लेकर न्याय मांग रहा गुर्जर समाज लगातार 7 दिन से धरने पर बैठा हैं। वही आज समाज की महिलाएं भी इस धरने में पहुंची।
मृतकों को न्याय दिलाने की मांग करते हुए एडीएम को ज्ञापन सौंपा। साथ ही घटना में मारे गए दोनों युवकों के पिता भी आज आमरण अनशन पर बैठ गए।

समाज का कहना है कि जिस प्रकार से पुलिस ने दोनों युवकों की निर्मम हत्या की है। उस मामले में उन्हें न्याय मिलना चाहिए और आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही होनी चाहिए। जिसकी वे लगातार मांग कर रहे हैं। लेकिन जब उन्हें कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला। उसके बाद उन्होंने आमरण अनशन शुरू किया और लगातार 7 दिन से जारी धरना आमरण अनशन में तब्दील हो गया।
बता दे..दोनों ही मृतकों के पिता आमरण अनशन पर बैठे हैं। अपने बेटों की मौत पर न्याय की मांग कर रहे हैं गुर्जर समाज की ओर से दिए जा रहे इस धरने में समाज के लोग मृतको के परिवार को 10—10 लाख रुपए मुआवजा और आश्रितों को एक-एक सरकारी नौकरी देने की मांग कर रहे है। साथ ही दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रहीं है।
बता दे..रविवार को बड़ी संख्या में समाज के लोग धरने में मौजूद रहे। जिनमें महिलाएं भी बड़ी संख्या में शामिल थी। एडीएम सिटी को ज्ञापन सौंपते हुए जल्द कार्यवाही की मांग की गई है।

Home / Jaipur / पुलिस के खिलाफ सड़क पर जनाक्रोश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो