scriptगेहूं खरीदी में पंजाब पहले मध्य प्रदेश दूसरे स्थान पर | Punjab first and Madhya Pradesh second in wheat procurement | Patrika News
जयपुर

गेहूं खरीदी में पंजाब पहले मध्य प्रदेश दूसरे स्थान पर

भोपाल। कोरोना महामारी ( Corona epidemic ) के बीच मध्य प्रदेश ( Madhya Pradesh ) में किसानों ( farmers ) के गेहूं ( wheat ) की समर्थन मूल्य ( support price ) पर खरीदी का दौर जारी है। राज्य में अब तक साढ़े 12 लाख से अधिक किसानों से 87 लाख टन गेहूं खरीदा जा चुका है, जो देश में पंजाब के बाद दूसरे क्रम पर है। राज्य में इस बार गेहूं की बम्पर पैदावार हुई है और अधिक आवक को देखते गेहूं खरीदी का लक्ष्य 100 लाख मीट्रिक टन से अधिक रखा गया है। इसके चलते राज्य में लगभग 100 लाख 10 हजार मीट्रिक टन के उपार्जन की

जयपुरMay 18, 2020 / 04:54 pm

Narendra Singh Solanki

गेहूं खरीदी में पंजाब पहले मध्य प्रदेश दूसरे स्थान पर

गेहूं खरीदी में पंजाब पहले मध्य प्रदेश दूसरे स्थान पर

अब तक एक माह की अवधि में 12 लाख 61 हजार 764 किसानों से 87 लाख 43 हजार 214 मीट्रिक टन गेहूं खरीदा जा चुका है, जिसमें से 72 लाख 80 हजार मीट्रिक टन की मात्रा का परिवहन एवं भण्डारण कराया जा चुका है। साथ ही 10 लाख किसानों को लगभग 10 हजार करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है।
समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के क्षेत्र में पहले स्थान पर पंजाब व् मध्यप्रदेश देश में दूसरे स्थान पर आ गया है। पंजाब में इस वर्ष एक करोड़ 21 लाख 64 हजार 157 मीट्रिक टन गेहूं की समर्थन मूल्य पर खरीदी की गई है। वहीं उत्तर प्रदेश तीसरे स्थान पर है, जहां अभी तक इस वर्ष 14 लाख 79 हजार 51 मीट्रिक टन समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जित हुआ है।
खाद्य-नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रमुख सचिव शिवशेखर शुक्ला के अनुसार अन्य राज्य मध्य प्रदेश से काफी पीछे है। अन्य राज्यों में राजस्थान में 6 लाख 49 हजार 440 मीट्रिक टन, उत्तराखण्ड में 25 हजार 689 मीट्रिक टन, चंडीगढ़ में 10 हजार 953 मीट्रिक टन, दिल्ली में 18 मीट्रिक टन, गुजरात में 14 हजार 610 मीट्रिक टन, हिमाचल प्रदेश में 2457 मीट्रिक टन तथा जम्मू-कश्मीर में 11 हजार मीट्रिक टन गेहूं का अभी तक उपार्जन किया गया है।
आधिकारिक ब्यौरे के अनुसार राज्य के नौ वर्षो की गेहूं खरीदी पर गौर करें तो पता चलता है कि प्रदेश में वर्ष 2013-14 में 63 लाख 53 हजार मीट्रिक टन, वर्ष 2014-15 में 72 लाख एक हजार मीट्रिक टन, वर्ष 2015-16 में 73 लाख 10 हजार मीट्रिक टन, वर्ष 2016-17 में 39 लाख 91 हजार मीट्रिक टन, वर्ष 2017-18 में 67 लाख 25 हजार मीट्रिक टन, वर्ष 2018-19 में 73 लाख 16 हजार मीट्रिक टन तथा वर्ष 2019-20 में 73 लाख 69 हजार मीट्रिक टन गेहूं का समर्थन मूल्य पर उपार्जन किया गया।
यहां यह भी उल्लेखनीय है कि इन वर्षो में उक्तकार्य पूरी उपार्जन अवधि लगभग 50 दिन में किया गया था, जबकि इस वर्ष खरीदी प्रारंभ होने के एक महीने की अवधि में ही इससे अधिक गेहूं का उपार्जन किया गया है। संभावना है कि इस बार खरीदी के लक्ष्य को आसानी से हासिल किया जा सकेगा।

Home / Jaipur / गेहूं खरीदी में पंजाब पहले मध्य प्रदेश दूसरे स्थान पर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो