जयपुर

बिजली का खंभा लेकर सदन में पहुंचा विधायक, मचा हडकंप, देखें वीडियो

पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत बिजली का पोल लेकर पहुंचे राजस्थान विधानसभा, कहा : किसानों की शिकायत, तारों से नहीं बिलों में आ रहा है करंट

जयपुरMar 12, 2020 / 05:58 pm

pushpendra shekhawat

जयपुर। राजस्थान विधानसभा ( Rajasthan Vidhansabha ) में गुरुवार को पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत बिजली का पोल लेकर पहुंच गए। विधायक के हाथों में बिजली का पोल और उस पर लगे बिलों ने सभी का ध्यान उनकी ओर खींचा। बिजली के पोल को लाने के बारे में उन्होंने बताया कि ये सारे बिल पुष्कर विधानसभा के किसानों ने दिए हैं। किसानों की शिकायत है कि बिजली के तारों में तो करंट नहीं आ रहा, लेकिन बिलों के माध्यम से उन्हें तगड़ा करंट दिया जा रहा है।
पत्रकारों से बात करते हुए रावत ने कहा कि मेरे क्षेत्र में बिजली के पोल लगे हुए हैं। पिछले सवा साल से बिजली के पोलों में करंट काफी कम आ रहा है, लेकिन जब बिल आते हैं तो लोगों को करंट लग रहा है। राज्य सरकार चाहें घरेलू, कॉमर्शियल और कृषि तीनों श्रेणियों में बिलों में लगातार वृद्धि कर रही है, पर विद्युत आपूर्ति पूरी नहीं हो पा रही है। उन्होंने कहा कि आज राजस्थान का किसान और गरीब आदमी ओलावृष्टि और कोरोना की मार से मर रहा है, लेकिन सरकार कभी फुल चार्ज के नाम से तो कभी सरचार्ज के नाम पर लगातार बिजली के दामों में वृद्धि कर रही है।

उन्होंने कहा कि किसानों को दिखावे के लिए एक तरफ तो कहा जा रहा है कि आपका बढ़ावा बिल सरकार वहन कर रही है। दूसरी ओर किसानों की पीसीआर भर—भरकर कई गुणा बिल उनके पास भेजकर उन्हें लूटने का प्रयास कर रहे हैं। इसलिए मैं विधानसभा में खंभा लेकर आया। सरकार का इस ओर ध्यान आकृर्षित करना चाहता हूं कि किसानों और गरीब लोगों को राहत दें और बढ़ी हुई दरें वापस लें। मेरा उद्देश्य सरकार को बताना है कि बिलों में करंट आ रहा है तारों में नहीं आ रहा है। ये सारे बिल मेरे को पुष्कर विधानसभा के किसानों ने दिए है।

Home / Jaipur / बिजली का खंभा लेकर सदन में पहुंचा विधायक, मचा हडकंप, देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.