scriptरोजाना रेल में सफर करने वाले लाखों यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी | R Wallet Offers 5 percent Bonus using UTS Mobile Ticketing | Patrika News
जयपुर

रोजाना रेल में सफर करने वाले लाखों यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी

रोजाना रेल में सफर करने वाले लाखों यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। रेलवे UTS Mobile App से जनरल टिकट खरीदने पर यात्रियों को छूट देगी।

जयपुरApr 17, 2019 / 03:15 pm

santosh

Train Travel

Ben at plastic depots in railway station

जयपुर। रोजाना रेल में सफर करने वाले लाखों यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। रेलवे UTS mobile app से जनरल टिकट खरीदने पर यात्रियों को छूट देगी। भारतीय रेलवे r-wallet रिचार्ज करने पर यात्रियों को 5 प्रतिशत बोनस देगी।
आर-वॉलेट रेलवे का गेट-वे है, जिसके जरिए जनरल टिकट बनाने के लिए ट्रांजेक्शन किया जाता है। यह एक प्रीपेड व्यवस्था है, इसमें रिचार्ज कराने पर रेलवे 5 प्रतिशत का बोनस जनरल टिकट बनाने के लिए देगा। ऐसे में यात्रियों को 5 प्रतिशत अधिक की वैल्यू मिलेगी।
जनरल टिकट देने वाला Uts MObile App एन्ड्रायड और विंडोज दोनों तरह के मोबाइल फोन पर काम करेगा। इसके लिए यात्रियों को अपने स्मार्टफोन के प्ले स्टोर में जाकर यूटीएस एप डाउनलोड कर रजिस्टर कराना होगा और आईडी बनानी होगी।
इसके बाद यूटीएस की मदद से आप जनरल टिकट बुक करा सकते हैं। एप के जरिए यात्री मोबाइल से जनरल टिकट के अलावा प्लेटफॉर्म टिकट भी खरीद सकते हैं। बुकिंग के साथ एप के जरिए जनरल टिकट कैंसिल भी किया जा सकता है।
एप से कैसे बुक होगा टिकट
– एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।
– इसके बाद एप में अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करें और पासवर्ड सेट करें।
– लॉग इन करते ही आपकी स्क्रीन पर आठ विकल्प मिलेंगे।
– आठ विकल्प में से बुक टिकट का चुनाव करें।
– आठ विकल्प में से बुक टिकट का चुनाव करें।
– यहां पेपरलेस की जगह पेपर टिकट का विकल्प चुनकर जिस स्टेशन से यात्रा करनी है, उसका नाम डाल दें।
– अब जहां तक आपको यात्रा करनी है, उस स्टेशन का नाम लिखकर अपनी टिकट बुक करें।
– स्टेशन पहुंच कर ATVM से प्रिंट आउट निकालना होगा। इसे निकलने के लिए आपको मोबाइल नंबर और बुकिंग आईडी डालनी होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो