जयपुर

‘युवा आक्रोश रैली’ में मोदी सरकार पर जमकर बरसे राहुल गांधी

गुलाबी नगरी में आयोजित युवा आक्रोश रैली में राहुल गांधी ने आर्थिक संकट और बेरोजगारी के मामले को लेकर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा।

जयपुरJan 28, 2020 / 03:17 pm

santosh

जयपुर। गुलाबी नगरी में आयोजित युवा आक्रोश रैली में राहुल गांधी ने आर्थिक संकट और बेरोजगारी के मामले को लेकर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। अलबर्ट हॉल पर रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो करोड़ नौकरियों का वादा किया था, लेकिन पिछले साल एक करोड़ युवाओं ने रोजगार खो दिया। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी इस पर मौन हैं। सीएए, एनआरसी और एनपीआर पर लंबे भाषण देने वाले मोदी इस मुद्दे पर कुछ नहीं बोलते।

 

राहुल गांधी ने कहा कि युवा देश की सबसे बड़ी पूंजी है। लेकिन 21वीं सदी का हिंदुस्तान अपनी इस पूंजी को बर्बाद कर रहा है। आज देश का युवा कॉलेज स्कूल में जाकर पढ़ता है, लेकिन पढ़ाई के बाद उसे रोजगार नहीं मिलता। युवा पीढ़ी इस देश के लिए जो कर सकती है वह उसे करने ही नहीं दिया जा रहा। राहुल ने कहा कि देश का हर युवा मौजूदा हालात को जानता है। हर देश के पास कोई न कोई पूंजी होती है। अमरीका के पास हथियार, सबसे बड़ी नेवी, एयरफोर्स और आर्मी है। सऊदी के पास तेल है। हर देश के पास कोई न कोई पूंजी होती है। हिंदुस्तान के पास उसकी सबसे बड़ी पूंजी उसके करोड़ों युवा हैं। हमारे पास दुनिया के सबसे अच्छे होशियार युवा हैं। पूरी दुनिया इस बात को मानती है कि हिंदुस्तान का युवा पूरी दुनिया को बदल सकता है।

 

राहुल ने कहा कि आज भी एक आठ वर्षीय बच्चे से पूछें, क्या नोटबंदी से आपको लाभ हुआ या आपको नुकसान हुआ? बच्चे कहेंगे नुकसान। उन्होंने कहा कि पहले हम चीन के साथ प्रतिस्पर्धा कर रहे थे, लेकिन अब दुख की बात है कि चीन ने हमें बहुत पीछे छोड़ दिया है। पूरी दुनिया को पता है कि अगर कोई है जो चीन को टक्कर दे सकता है, तो यह भारत का युवा है। राहुल ने कहा कि दुनिया में भारत की प्रतिष्ठा और छवि यह थी कि यह भाईचारे, प्रेम और एकता का देश है, जबकि पाकिस्तान नफरत और विभाजन के लिए जाना जाता था। लेकिन भारत की इस छवि को नरेंद्र मोदी ने नुकसान पहुंचाया है। आज, भारत को दुनिया का ‘रेप कैपिटल’ माना जाता है। राहुल ने आरोप लगाते हुए कहा कि केन्द्र सरकार ने कई योजनाएं बंद की। सरकार को जीएसटी के बारे में पता नहीं है। जीएसटी से देश को बड़ा नुकसान हुआ। छोटे उद्योग धंधे बंद हो गए। राहुल ने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपनी आवाज को दबने ना दें। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के समय देश की ग्रोथ रेट 9 फीसदी थी, जो अब नए मानकों के हिसाब से भी घटकर 5 फीसदी रह गई है।

Home / Jaipur / ‘युवा आक्रोश रैली’ में मोदी सरकार पर जमकर बरसे राहुल गांधी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.