scriptराजस्थान में पहले चरण की वोटिंग के बीच धौलपुर पहुंचे राहुल गांधी, सरकारी नौकरियों को लेकर कर दिया ये वादा | Rahul Gandhi Dholpur Rajasthan Visit, employment promise | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में पहले चरण की वोटिंग के बीच धौलपुर पहुंचे राहुल गांधी, सरकारी नौकरियों को लेकर कर दिया ये वादा

राजस्थान में पहले चरण की वोटिंग के बीच Dholpur पहुंचे Rahul Gandhi, सरकारी नौकरियों को लेकर कर दिया ये वादा

जयपुरApr 29, 2019 / 02:45 pm

Nakul Devarshi

Rahul Gandhi
जयपुर/ धौलपुर ।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को प्रदेश के एक दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान राहुल की तीन चुनावी सभाओं के तहत पहली चुनावी सभा करौली-धौलपुर लोकसभा क्षेत्र के सैपऊं में हुई। इस बार की चुनावी सभा में भी राहुल गांधी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर फोकस करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा।

राहुल गांधी भाषण की HIGHLIGHTS
– ‘हमने तय किया कि देश के गरीबों का सपना हम पूरा करेंगे। उनके बैंक खातों में पैसा डालेंगे। इसलिए हम “न्याय” लेकर आए हैं। इससे 5 करोड़ महिलाओं के खातों में सालाना ₹72,000 डालेंगे।’
– ‘आज 45 साल की सबसे ज्यादा बेरोजगारी है। हमारी सरकार आने पर हम एक साल के भीतर 22 लाख सरकारी नौकरियां दे देंगे। पंचायतों में हम 10 लाख युवाओं को रोजगार देंगे।’
– ‘हमारी सरकार लाखों-करोड़ रुपये शिक्षा, स्वास्थ्य पर खर्च करेगी। आप अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलवा पाओगे। क्योंकि, ये आपका पैसा है, अनिल अंबानी, मेहुल चौकसी का नहीं।’
– ‘हमारी सरकार में युवाओं को अपना बिजनेस शुरू करने के लिए शुरुआती 3 साल तक परमिशन लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी।’
– ‘कांग्रेस की सरकार बनने पर किसी भी किसान को कर्ज न चुकाने पर जेल नहीं होगी।’
‘एक साल में दी जायेगी 22 लाख सरकारी नौकरियां’
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर पिछले पांच वर्ष में 15 अमीर लोगों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर एक वर्ष में बाईस लाख सरकारी नौकरियां दी जाएंगी। धौलपुर के सैंपऊ में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित जनसभा में बोलते हुए उन्होंने कहा कि 10 लाख युवाओं को देश की पंचायत में रोजगार दिया जायेगा।
उन्होंने कहा कि उनकी न्याय योजना से पूरे देश को फायदा होने वाला है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी एवं जीएसटी के आने से लोगों ने माल खरीदना बंद किया। इससे फैक्ट्रियां बंद हो गई और नौकरियां कम हो गईं तथा बेरोजगारी बढ़ गई। उन्होंने कहा कि न्याय योजना से लोगों के जेब में पैसा आएगा तो वे माल खरीदेंगे। फैक्ट्रियां शुरू होगी और रोजगार बढ़ेगा।
राहुल ने आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी ने पिछले पांच वर्ष में 15 अमीर लोगों के खाते में पांच लाख करोड़ से अधिक रुपए डाले। उन्होंने रफाल सौदे में उद्योगपति अनिल अंबानी को फायदा पहुंचाया। उन्होंने कहा कि गरीब के खाते में साल में 72 हजार रुपए डाले जायेंगे। उन्होंने कहा कि पांच करोड़ लोगों के बैंक खाते में पांच वर्ष में तीन लाख साठ हजार करोड़ रुपए डाले जायेंगे।
कोटपूतली में भी सभा, जिले में पहली बड़ी सभा, प्रचार में फूकेंगे जान
कोटपूतली में उम्मीदवारों के नामांकन के बाद जयपुर ग्रामीण संसदीय क्षेत्र में सोमवार को कांग्रेस की बड़ी सभा होगी। सभा में स्टार प्रचारक राहुल गांधी सभा को संबोधित कर चुनाव प्रचार में जान फूकेंगे। फिलहाल संसदीय क्षेत्र में अब तक किसी स्टार प्रचारक की बड़ी सभा नहीं हुई है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की सभा के बाद प्रचार में तेजी आने की उम्मीद है।
कांग्रेस प्रत्याशी कृष्णा पूनिया के समर्थन में राहुल गांधी की सभा सोमवार को यहां एलबीएस कॉलेज के खेल मैदान में शाम को 5 बजे होगी। इनके साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी अध्यक्ष सचिन पायलट, केबिनेट मंत्री लालचंद कटारिया व राज्यमंत्री राजेन्द्र यादव भी सभा को सम्बोधित करेंगे। सभा के लिए कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भीड़ जुडाने में जुटे हुए हैं। इस सभा में जयपुर ग्रामीण के अलावा जयपुर शहर, अलवर, झुुंझुनूं व सीकर संसदीय क्षेत्र के लोग शामिल होंगे। सभा के लिए कॉलेज में दो दिन से तैयारियां चल रही है। सभा के लिए विशाल पाण्डाल व मंच तैयार किया जा रहा है।

गरीबों को ‘न्याय’ के लिए राहुल लिख रहे पत्र
देश के सबसे गरीब 20 फीसदी लोगों को 72 हजार रुपए सालाना देने को लेकर कांग्रेस की ओर से घोषित न्याय योजना को पार्टी तुरुप का इक्का मान रही है। इसलिए कांग्रेस की ओर से गरीब लोगों को न्याय योजना की जानकारी देने को लेकर पत्र भेजे जा रहे हैं। यह पत्र राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से जारी किए गए हैं। राजस्थान में ही करीब 10 लाख गरीबों को न्याय योजना में हर माह 6 हजार रुपए देने की जानकारी देने को लेकर व्यक्तिगत पत्र लिखे गए हैं।
सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी की ओर से न्याय योजना का एलान करने के साथ ही बूथ स्तर से सबसे गरीब लोगों के कांग्रेस ने बूथ कोऑर्डिनेटर और शक्ति प्रोजेक्ट के कार्यकर्ताओं से नाम मंगाने शुरू कर दिए थे। बताया जा रहा है कि हर बूथ से कम से कम 20 और इससे ज्यादा नाम कांग्रेस को मिले हैं। इन सभी लोगों को उनके नाम से राहुल गांधी की ओर से पत्र लिखा गया है।
राज्य में कांग्रेस ने करीब ऐसे 10 लाख लोग चिन्हित किए हैं। जिन्हें पत्र के जरिए न्याय योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है। इसमें कहा गया है कि देश में कांग्रेस की सरकार बनने पर गरीब परिवार की महिला मुखिया के खाते में हर माह 6 हजार रुपए केन्द्र सरकार की ओर से जमा किए जाएंगे। जो सालभर में 72 हजार और 5 साल में 3.60 लाख रुपए हर परिवार को मिलेंगे।
पहले चरण वाले क्षेत्रों में भेजा
प्रदेश कांग्रेस ने इन पत्रों को सबसे पहले उन लोकसभा क्षेत्रों में भेजा है, जहां पहले चरण का मतदान होना है। इन पत्रों की रवानगी प्रदेश कार्यालय से चार-पांच दिन पहले ही शुरू की गई है। पत्र लोकसभा क्षेत्र में पहुंचने के साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं से उन लोगों के घरों पर भेजना शुरू कर दिया गया है, जिनके नाम से यह पत्र भेजे गए हैं।

Home / Jaipur / राजस्थान में पहले चरण की वोटिंग के बीच धौलपुर पहुंचे राहुल गांधी, सरकारी नौकरियों को लेकर कर दिया ये वादा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो