scriptयात्रीगण कृपया ध्यान दें, 3 से 6 मई तक राजस्थन में यहां रेल यातायात रहेगा प्रभावित | Rail traffic will affected in Rajasthan from May 3 to 6 | Patrika News
जयपुर

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, 3 से 6 मई तक राजस्थन में यहां रेल यातायात रहेगा प्रभावित

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, 3 से 6 मई तक राजस्थन में यहां रेल यातायात रहेगा प्रभावित।

जयपुरApr 27, 2018 / 12:33 pm

santosh

train

Train

जयपुर। मेड़ता-बीकानेर रेलखण्ड के बीच नोखा रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटर लॉकिंग कार्य होगा। इसके लिए तीन से छह मई तक ब्लॉक लिया जाएगा। इसके चलते बीकानेर ? मंडल पर रेल यातायात प्रभावित रहेगा। वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक अभय कुमार ने बताया कि कई ट्रेनें इस दौरान रेगुलेट रहेगी।
इसमें ट्रेन संख्या 22464 बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस 3 मई को बीकानेर से 35 मिनट देरी रवाना होगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 14707 बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस जो 04 एवं 06 मई को बीकानेर से 40 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी। ट्रेन संख्या 59705 सूरतगढ़-जयपुर सवारी ट्रेन 04 एवं 06 मई को सूरतगढ़ से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन बीकानेर स्टेशन पर 25 मिनट अतिरिक्त ठहराव करेगी।
यहां होगा ब्रिज निर्माण
उत्तर रेलवे के दिल्ली-रेवाड़ी रेलखण्ड के इंछापुरी-खलीलपुर स्टेशनों के मध्य एलएचएस (सीमित ऊंचाई के पुल) निर्माण कार्य के लिए ब्लॉक लिया जाएगा। इस कारण इस रेल खण्ड की रेल सेवाएं 29 अप्रेल को प्रभावित रहेगी। इसमें बीकानेर मंडल की ट्रेन संख्या 22471 बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस 29 अप्रेल को बीकानेर से रवाना होने वाली ट्रेन परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-अबोहर-शकूरबस्ती-दिल्ली सराय होकर संचालित की जाएगी।
अजमेर और आगरा के बीच सुपरफास्ट ट्रेन 1 मई से

अजमेर से आगरा के बीच सुपरफास्ट ट्रेन एक मई से चलेगी। यह ट्रेन रोजाना संचालित होगी और अजमेर-जयपुर के दैनिक यात्रियों के लिए उपयोगी साबित होगी। यह ट्रेन महज दो घंटे में अजमेर ? जयपुर ?? के बीच की दूरी तय करेगी। ट्रेन नंबर 22987 अजमेर-आगरा फोर्ट सुपरफास्ट अजमेर से प्रतिदिन सुबह 6 बजे रवाना होकर 8.05 पर जयपुर तथा दोपहर 12.25 बजे आगरा पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 22988 आगरा फोर्ट-अजमेर सुपरफास्ट आगरा से प्रतिदिन दोपहर 2.25 बजे रवाना होकर शाम 7 बजे जयपुर तथा रात्रि 9.10 बजे अजमेर पहुंचेगी। इस ट्रेन में एक वातानुकूलित कुर्सीयान, 8 द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान और दो साधारण श्रेणी के कोच होंगे।
यह होंगे ठहराव : फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर, दौसा, खेडली व भरतपुर।

जयपुर-बाडमेर (01 ट्रिप) स्पेशल एक्सप्रेस रेल सेवा का संचालन
रेलवे की ओर से जयपुर-बाडमेर (01 ट्रिप) स्पेशल एक्सप्रेस रेल सेवा का संचालन 29 अप्रेल को किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 09730, जयपुर-बाडमेर स्पेशल एक्सप्रेस 29 अप्रेल रविवार को जयपुर से 8.20 बजे रवाना होकर सायं 5.40 बजे बाडमेर पहुंचेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो