जयपुर

स्पेशल पार्सल ट्रेनों संचालन अवधि का विस्तार

15 मई तक संचालित होगी पार्सल ट्रेन जयपुर,अजमेर,जोधपुर,बीकानेर जयपुर पार्सल ट्रेन की संचालन अवधि बढ़ाई

जयपुरMay 03, 2020 / 12:03 pm

anand yadav

Now the railways issued orders to do duty with mail guard

जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे प्रशासन ने कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए आवश्यक सामग्री के परिवहन के लिए संचालित हो रही स्पेशल पार्सल ट्रेन की संचालन अवधि आगामी 15 मई तक बढ़ाई है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार जयपुर—बीकानेर— जोधपुर— अजमेर— जयपुर वाया अलवर,रेवाड़ी, हिसार, सिरसा और जयपुर— अजमेर— जोधपुर— बीकानेर वाया फुलेरा,किशनगढ़,अजमेर, मारवाड़ जंक्शन पार्सल स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि 15 मई तक के लिए बढ़ाई है।
गाड़ी संख्या 00951 जयपुर—बीकानेर— जोधपुर— अजमेर— जयपुर स्पेशल पार्सल ट्रेन अब 5,7,9,11,13 और 15 मई को संचालित होगी।
वहीं गाड़ी संख्या 00952 जयपुर—अजमेर— जोधपुर— बीकानेर— जयपुर स्पेशल पार्सल ट्रेन का संचालन 4,6,10,12 और 14 मई को कियाा जाएगा। स्पेशल पार्सल ट्रेनों में एक वीवीएच और एक एसएलआर होगा वहीं ट्रेनों में पार्सल लोडिंग अनलोडिंग सभी ठहराव वाले रेलवे स्टेशनों पर की जाएगी। पार्सल स्पेशल ट्रेनों में ट्रेडर्स संबंधित स्थान के पार्सल बुकिंग कार्यालय व वाणिज्य विभाग के माध्यम से पार्सल बुक करा सकेंगे।

Home / Jaipur / स्पेशल पार्सल ट्रेनों संचालन अवधि का विस्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.