जयपुर

अजमेर से पूर्णिया के लिए रविवार को रवाना होगी श्रमिक स्पेशल ट्रेन

indian railwaysला प्रशासन ने किए इंतजामरविवार शाम चार बजे अजमेर से रवाना होगी ट्रेन वाया जयपुर होकर जाएगी श्रमिक स्पेशल ट्रेन

जयपुरMay 10, 2020 / 12:02 pm

anand yadav

demo

जयपुर। लॉक डाउन के 50 दिन आज हो रहे हैं और लॉक डाउन में अजमेर में फंसे बिहार के श्रमिकों और जायरीनों को लेकर स्पेशल ट्रेन रविवार शाम बिहार के लिए रवाना हो रही है। स्पेशल ट्रेन वाया जयपुर होकर जाएगी। लेकिन ट्रेन में फिलहाल अजमेर से ही यात्रियों को बैठाया जाएगा।
जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन बीते कई दिनों से अजमेर में फंसे बिहार के श्रमिकों और जायरीनों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने की मशक्कत कर रहा था। रविवार शाम शाम चार बजे अजमेर से बिहार के पूर्णिया जिले के लिए रवाना होने वाली ट्रेन में करीब
1105 यात्री रवाना होंगे। इसमें अजमेर के 304 मजदूर व 259 जायरीन, नागौर के 321, जयपुर से 178, पाली के 35 और सिरोही के आठ मजदूर शामिल हैं। ट्रेन में जायरीनों और मजदूरों को बैठाने के लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। गौरतलब है कि जिला प्रशासन ने बीते रविवार को भी अजमेर से कोलकाता के लिए स्पेशल ट्रेन से करीब 1186 जायरीनों को रवाना किया गया था।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.