scriptजोधपुर में बरसात | Rain in jodhpur | Patrika News
जयपुर

जोधपुर में बरसात

चित्तौडगढ़़ और फलौदी में भी बरसात ट्रेस की गई

जयपुरOct 18, 2020 / 10:10 pm

Rakhi Hajela

जोधपुर में बरसात
चित्तौडगढ़़ और फलौदी में भी बरसात ट्रेस की गई
प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। रविवार को जोधपुर सहित कई जगह बरसात हुई जिससे मौसम में बदलाव हुआ है। रविवार सुबह जोधपुर और उसके आसपास के गांवों में बारिश हुई। वहां 29.1 मिमी बरसात रिकॉर्ड की गई। साथ ही चित्तौडगढ़़ और फलौदी में भी बरसात ट्रेस की गई। वहीं राजधानी जयपुर की बात करें तो रविवार को दिन की शुरुआत धूप के साथ ही हुई लेकिन अब तापमान में कुछ कमी हो रही है। आज राजधानी का अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के असर से उत्तरी अफगानिस्तान तथा आस.पास के क्षेत्र में बने चक्रवाती परिसंचरण के असर से प्रदेश में कई जिलों का मौसम बदल गया है। प्रदेश में
अजमेर का अधिकतम तापमान 34.3 डिग्री, जयपुर 34.6 डिग्री, कोटा 36.8 डिग्री, डबोक 34.5 डिग्री, बाड़मेर 36.3 डिग्री, जैसलमेर 35.0डिग्री, जोधपुर 28.5 डिग्री, बीकानेर 36.1 डिग्री,चूरू 35.8 डिग्री, श्रीगंगानगर 37.5 डिग्री, भीलवाड़ा 35.6 डिग्री, वनस्थली 35.2 डिग्री, पिलानी 35.7 डिग्री, सीकर 34.5 डिग्री, चित्तौडगढ़़ 36.8 डिग्री और फलौदी 36.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी जयपुर में कल आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 35 डिग्री और 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

Home / Jaipur / जोधपुर में बरसात

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो