जयपुर

राजस्थान में पांच दिन भारी बारिश होने की चेतावनी, ओरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में आगामी कई दिनों तक अच्छी बारिश होने का अनुमान जताया है।

जयपुरAug 10, 2020 / 10:29 am

santosh

weather alert heavy rain news

जयपुर। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में आगामी कई दिनों तक अच्छी बारिश होने का अनुमान जताया है। दरअसल मानसून अक्ष रेखा के उत्तर की ओर खिसकने के साथ ही मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार व मंगलवार को 19 जिलों के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया है।

मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने सोमवार को जयपुर, भीलवाड़ा, सीकर, सवाई माधोपुर, टोंक, चूरू, सीकर, झुंझुनूं अजमेर, बारां, कोटा, बूंदी, हनुमानगढ़, नागौर, जोधपुर व श्रीगंगानगर में बरसात की संभावना जताई है। इससे पहले रविवार को जयपुर, दौसा, सीकर सहित आसपास की जगहों पर बारिश हुई।

विभाग के अनुसार 5 दिन के दौरान जयपुर, झुंझुनूं, अजमेर, अलवर, सीकर, सवाई माधोपुर, नागौर, टोंक और पाली जिले में कई जगह अच्छी बारिश होगी। इन जिलों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश भी हो सकती है। श्रावण मास के मुकाबले भाद्रपद मास में बीसलपुर बांध को अच्छी बारिश का इंतजार है। बीते डेढ महीने में नाममात्र पानी आने से जलदाय विभाग के अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है।

बांध में महज 52 प्रतिशत ही शेष बचा है। फिलहाल बांध में 20600 एमसीएफटी पानी है, जबकि बांध की कुल भराव क्षमता है 38 हजार 700 एमसीएफटी है। जलदाय विभाग के अधिकारियों के मुताबिक बीते साल 19 अगस्त को ही बांध में तय क्षमता से अधिक पानी आ गया था। लेकिन इस बार अब तक अच्छी बारिश का इंतजार है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.