scriptराजस्थान के 13 जिलों में 19 को बारिश, यलो अलर्ट जारी | Rain in Rajasthan, yellow alert | Patrika News
जयपुर

राजस्थान के 13 जिलों में 19 को बारिश, यलो अलर्ट जारी

राजस्थान का मौसम अब तेजी से सर्द हो रहा है। इसी बीच 19 नवंबर को पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों में बारिश का यलाे अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की माने तो 17 से 20 नवंबर को बारिश की संभावना, लेकिन ज्यादा असर 19 को ही दिखाई देगा।

जयपुरNov 16, 2021 / 03:46 pm

Vinod Chauhan

monsoon in rajasthan 2021

बारिश

जयपुर। राजस्थान का मौसम अब तेजी से सर्द हो रहा है। इसी बीच 19 नवंबर को पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों में बारिश का यलाे अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की माने तो 17 से 20 नवंबर को बारिश की संभावना, लेकिन ज्यादा असर 19 को ही दिखाई देगा। प्रदेश में चार दिन तक मावठ के साथ ही दिन के तापमान में भी गिरावट दर्ज होगी और दोपहर में भी प्रदेशवासियों को सर्द हवाओं का एहसास होगा। उधर, राजस्थान में कई जिलों की रातें और सर्द हो रही हैं, तभी तो 12 स्थानों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे चल रहा है। कोटा का तापमान तो सामान्य से 6.2 डिग्री कम दर्ज किया गया है।

मौसम केन्द्र जयपुर की माने तो पश्चिमी विक्षोभ के चलते राजस्थान के कोटा, उदयपुर, अजमेर और जयपुर संभाग में 17 से 20 नवंबर के बीच हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश के साथ ही मावठ होगी। उसके बाद सर्दी का सही रंग सामने आएगा। दिन के तापमान में भी गिरावट दर्ज होगी। माना जा रहा है कि 17 व 18 को हल्की बारिश होगी, जबकि 19 नवंबर को मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है। इसके चलते मौसम विभाग ने कोटा, बारां, बूंदी, टोंक, सवाई माधोपुर, करौली, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, उदयपुर, प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा जिले के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।

यूं रहेगा मौसम का मिजाज

-18 नवंबर को पूर्वी राजस्थान में कोटा व उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है।
-19 नवंंबर को अजमेर, कोटा, उदयपुर व भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है।
-20 नवंबर को कोटा व उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है।


यहां 10 डिग्री के हुआ तापमान

भीलवाड़ा——-7.0 डिग्री
पिलानी——–8.5 डिग्री
सीकर———8.5 डिग्री
चित्तौड़गढ़——6.1 डिग्री
डबोक———8.2 डिग्री
चूरू———–7.0 डिग्री
नागौर———9.8 डिग्री
अंता-बारां——-8.8 डिग्री
हनुमानगढ़——-8.0 डिग्री
जालौर———-9.7 डिग्री
अलवर———-7.8 डिग्री

Home / Jaipur / राजस्थान के 13 जिलों में 19 को बारिश, यलो अलर्ट जारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो