scriptजम कर बरसे बादल , जयपुर में मूसलाधार बारिश | Cloudy rain, torrential rain in Jaipur | Patrika News

जम कर बरसे बादल , जयपुर में मूसलाधार बारिश

locationजयपुरPublished: Aug 14, 2020 08:50:23 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

जम कर बरसे बादलजयपुर में मूसलाधार बारिश

जम कर बरसे बादल , जयपुर में मूसलाधार बारिश

जम कर बरसे बादल , जयपुर में मूसलाधार बारिश


पिछले कई दिनों से सक्रिय चल रहा मानसून आज राजधानी जयपुर और आसपास के स्थानों पर जमकर बरसा। राजधानी जयपुर में आज मूसलाधार बारिश हुई।
स्थानीय मौसम विभाग के मुताबिक एयरपोर्ट पर दोपहर ढाई बजे तक 102.7 एमएम बरसात हुई जबकि कलेक्ट्रेट पर 176 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है। वहीं सिचाई विभाग के मुताबिक जयपुर में 132एम एम बारिश हुई है। इससे पहले राजधानी में 19 जुलाई 1981 को 326 एमएम , 3 अक्टूबर 1983 को 115 एमएम बरसात दर्ज की गई थी। 1959 में 188.4 मिमी बरसात दर्ज हुई थी, वहीं 22 अगस्त 2012 को 170.1 मिमी और 9 अगस्त 2014 को 98.4 मिमी बरसात राजधानी में हुई थी।
आपको बता दें कि बरसात की शुरुआत गुरुवार रात से हुई थी फिर आज सुबह एक बार फिर पानी बरसना शुरू हो गया। सुबह तकरीबन 9 बजे मूसलाधार बरसात शुरू हो गई। न केवल राजधानी जयपुर बल्कि आसपास के क्षेत्रों में भी मूसलाधार बरसात रिकॉर्ड की गई है। जयपुर एयरपोर्ट पर दोपहर ढाई बजे तक 102.7 एमएम बरसात हुई जबकि कलेक्ट्रेट पर 176 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है। वहीं सिंचाई विभाग के मुताबिक जयपुर में 132 एमएम बरसात रिकॉर्ड हुई है।

जयपुर में एक दिन की बारिश
19 जुलाई 1981 : 326 एम एम
3 अक्टूबर 1983: 115 एम एम
16 अगस्त 1959 :188.4 एमएम
22 अगस्त 2012 : 170.1 एमएम
9 अगस्त 2014 : 98.4 एमएम
14 अगस्त 2020 : 176 एमएम
कहां कितनी बरसात
जयपुर 132 एमएम सिंचाई विभाग के मुताबिक )
एयरपोर्ट – 102.7 एमएम
आमेर – 154 एमएम
बस्सी – 89 एमएम
चाकसू – 54एमए
चौंमू – 54 एमएम
किशनगढ़ रेनवाल – 51 एमएम
सांगानेर – 70 एमएम
शाहपुरा – 111 एमएम
कोटखावदा -10एमएम
कोटपूतली- 4 एमएम
मौजमाबाद- 7 एमएम
नारायणा- 10 एमएम
फागी – 25 एमएम
फुलेरा – 34 एमएम
सांभर -31 एमएम
विराटनगर – 5एमएम
आगामी चार दिन ऐसा रहेगा मौसम
15 और 16 अगस्त : अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ़़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर में मध्यम से भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं बीकानेर और जालौर में भी भारी बरसात हो सकती है।
17अगस्त और 18 अजमेर, जयपुर, कोटा, उदयपुर, सिरोही, चित्तौड़,बांसवाड़ा, डूंगरपुर, भीलवाड़ा के साथ ही नागौर और जालोर में भी भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है।
राज्य के विभिन्न शहरों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 28.2 26.0
जयपुर 27.8 25.4
कोटा 31.6 25.7
डबोक 32.2 24.9
बाड़मेर 38.6 28.7
जैसलमेर 40.2 27.4
जोधपुर 34.4 28.0
बीकानेर 39.8 29.5
चूरू 33.4 26.3
श्री गंगानगर 35.6 26.8

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो