scriptजयपुर शहर के जलदाय कार्यालयों में ‘जबावदेही और सर्विस डिलीवरी’बेहाल,अब एसीएस खुद जाकर देखेंगे जमीनी हकीकत | rajasthan | Patrika News
जयपुर

जयपुर शहर के जलदाय कार्यालयों में ‘जबावदेही और सर्विस डिलीवरी’बेहाल,अब एसीएस खुद जाकर देखेंगे जमीनी हकीकत

25 अक्टूबर से 11 नवंबर तक जल भवन जयपुर स्थित अतिरिक्त मुख्य अभियंता प्रथम व द्वितीय के कार्यालयों का करेंगे निरीक्षण

जयपुरOct 23, 2021 / 08:00 am

PUNEET SHARMA

phed

,


जयपुर।
जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधांश पंत जयपुर में बीलसपुर सिस्टम के प्रोजेक्ट को समय पर पूरा कराने को लेकर बीते एक महीने से सक्रिय हैं। वहीं अब जयपुर में जल भवन से लेकर जयपुर शहर में जलदाय विभाग के कार्यालयों में ‘जबावदेही व सर्विस डिलीवरी’ में सुधार पर फोकस कर रहे हैं। जिससे इन कार्यालयों में अपनी परिवेदनाएं लेकर आने वाले आम आदमी को तत्काल राहत मिल सके। पंत ने इसके लिए 25 अक्टूबर से लेकर 11 नवंबर जल भवन स्थित सभी 6 मुख्य अभियंता कार्यालय,जयपुर शहर में अतिरिक्त मुख्य अभियंता जयपुर प्रथम व द्वितीय के कार्यालयों व अन्य कार्यालयों के निरीक्षण का कार्यक्रम तय किया है जिससे वे इन कार्यालयों में जबावदेही व सर्विस डिलीवरी की जमीनी हकीकत को देख सकें।
जानकारी के अनुसार एसीएस सुधांश पंत को लगातार फीडबैक मिल रहा था कि जल भवन से लेकर जयपुर शहर जलदाय कार्यालयों में आम जन की परिवेदनाओं का निस्तारण उस तरह से नहीं हो रहा है जिससे उनको तत्काल राहत मिले। इस स्थिति में आम जन में सरकार की छवि खराब हो रही है। लिहाजा अब पंत खुद कार्यालयों में जाकर परिवेदनाओं के निस्तारण का तरीका,कार्यालयों में फाइल मैनेजमेंट,सफाई व्यवस्था व आला अफसरों से लेकर कार्मिकों तक की कार्यशैली को देखेंगे।
यह रहेगा निरीक्षण का कार्यक्रम
6 मुख्य अभियंता कार्यालय
26 अक्टूबर—12 बजे—मुख्य अभियंता जल जीवन मिशन व अधीनस्थ कार्यालय
27 अक्टूबर—12 बजे—मुख्य अभियंता प्रशासन व अधीनस्थ कार्यालय
28 अक्टूबर—11 बजे—मुख्य अभियंता शहरी—अधीनस्थ कार्यालय
3 नवंबर—मुख्य अभियंता स्पेशल प्रोजेक्ट व अधीनस्थ कार्यालय
8 नवंबर—मुख्य अभियंता ग्रामीण व अधीनस्थ कार्यालय
9 नवंबर—मुख्य अभियंता गुणवत्ता नियंत्रण—अधीनस्थ कार्यालय
जयपुर शहर में दो अतिरिक्त मुख्य अभियंता कार्यालय व अन्य कार्यालय
29 अक्टूबर—11 बजे—अतिरिक्त मुख्य अभियंता जयपुर—।। व अधीनस्थ कार्यालय
1 नवंबर—11 बजे—अतिरिक्त मुख्य अभियंता जयपुर—।। व अधीनस्थ कार्यालय
2 नवंबर—11 बजे—चीफ केमिस्ट व अधीनस्थ कार्यालय—गांधीनगर
25 अक्टूबर 11 बजे—वाटर सेनिटेशन संगठन झालाना
10 नवंबर—11 बजे—सचिव बोर्ड व अधीनस्थ कार्यालय
11 नवंबर—11 बजे वित्तीय सलाहकार मुख्यालय व अधीनस्थ कार्यालय
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो