scriptपूरे राजस्थान में कल से शुरू होगी पांचवीं बोर्ड की परीक्षा, हिंदी के पेपर से होगी शुरुआत, यहां देखें परीक्षा का टाइम टेबल | Rajasthan 5th Board Exam Start from 4 april, 5th Board Exam Time Table | Patrika News
जयपुर

पूरे राजस्थान में कल से शुरू होगी पांचवीं बोर्ड की परीक्षा, हिंदी के पेपर से होगी शुरुआत, यहां देखें परीक्षा का टाइम टेबल

पूरे राजस्थान में कल से शुरू होगी पांचवीं बोर्ड की परीक्षा, हिंदी के पेपर से होगी शुरुआत, यहां देखें परीक्षा का टाइम टेबल

जयपुरApr 03, 2019 / 07:13 pm

rohit sharma

जयपुर।

जिला स्तरीय प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन (पांचवीं बोर्ड) परीक्षा गुरुवार से शुरू होगी। परीक्षा प्रदेशभर में शुरू होगी। परीक्षा की तैयारी जिले स्तर पर कर ली गई हैं। परीक्षा 10 अप्रेल तक चलेंगी। 4 अप्रेल को पहला पेपर हिंदी का होगा, सुबह 10 से दोपहर 12.30 बजे तक परीक्षा होगी।
जयपुर जिले के पांचवीं बोर्ड परीक्षा प्रभारी नाहर सिंह ने बताया कि जयपुर जिले में परीक्षा के लिए 1 लाख 29 हजार 144 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए हैं। परीक्षा जयपुर में 1 हजार 29 केन्द्रों पर होगी। परीक्षा के लिए विशेष उड़नदस्तों का भी गठन किया गया है। परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को अलग से कॉपी नहीं मिलेंगी। उन्हें पेपर में ही प्रश्न हल करने होंगे।

4 से 10 अप्रैल तक चलेगी परीक्षा

4 अप्रेल को हिंदी विषय,
5 अप्रेल को अंग्रेजी का,
6 व 7 अप्रेल को चेटीचंड व रविवार का अवकाश,
8 अप्रेल को गणित,
9 अप्रेल को पर्यावरण अध्ययन,
10 अप्रेल को संस्कृत विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी।

Home / Jaipur / पूरे राजस्थान में कल से शुरू होगी पांचवीं बोर्ड की परीक्षा, हिंदी के पेपर से होगी शुरुआत, यहां देखें परीक्षा का टाइम टेबल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो