scriptजलवायु परिवर्तन- राजस्थान में बारिश की कमी का असर, इस बार गेहूं,सरसों का उत्पादन होगा कम,चिंता में डूबे किसान | rajasthan agriculture | Patrika News
जयपुर

जलवायु परिवर्तन- राजस्थान में बारिश की कमी का असर, इस बार गेहूं,सरसों का उत्पादन होगा कम,चिंता में डूबे किसान

 
प्रदेश में रबी सीजन की बुवाई के घटते रकबे से कृषि विभाग के अधिकारी और वैज्ञानिक भी चिंतितपिछले वर्ष के मुकाबले आठ लाख हैक्टेयर मेंं कम हुई बुवाई

जयपुरFeb 03, 2024 / 11:26 pm

PUNEET SHARMA

wheat.jpg
जयपुर।

जलवायु परिवर्तन के कारण बारिश की कमी का सीधा असर प्रदेश में खेतीबाड़ी पर भी आ रहा है। प्रदेश में इस बार मानसून कमजोर रहा और रबी सीजन की फसलों की बुवाई के आंकड़ों से कृषि विभाग के अधिकारी और कृषि वैज्ञानिक चिंतित है। इस बार रबी सीजन में गेहूं,सरसों और चना जैसी फसलों की बुवाई के रकबे कमी आई है। ऐसे में अब इस वर्ष रबी सीजन की फसलों का उत्पादन भी कम होने की संभावना से कृषि विभाग के अधिकारी इंकार नहीं कर रहे हैं।
रबी सीजन की तस्वीर
बिना पानी के गेहूं सरसों की बुवाई महंगा सौदा
रबी सीजन में बोई जाने वाली गेहूं की फसल में सबसे ज्यादा पानी की जरूरत होती है। गेहूं की फसल में छह बार सिचाई होती है। इसके बाद सरसों की फसल में चार या पांच बार सिचाई की जरूरत होती है। ऐसे में पानी की कमी के कारण राज्य में किसान गेहूं और सरसों जैसी फसलों की बुवाई को महंगा सौदा मानने लगे हैं और इनकी खेती से पीछे हट रहे हैं।
रबी सीजन में उत्पादन कम होने की संभावना
कृषि विभाग के अधिकारियों की माने तो राज्य में पूरे अगस्त में बारिश नहीं हुई। जिसका असर खरीफ के साथ रबी की फसलों पर आया। गेहूं और सरसों का रकबा घटना कृषि विभाग के अधिकारियों के लिए ज्यादा चिंता का विषय बना हुआ है। दलहनी और तिलहनी फसलों की कम बुवाई का असर दालों और खाद्य तेल की कीमतों पर आएगा।
रबी सीजन -2022
बुवाई का कुल क्षेत्रफल-1. 16 करोड़ हेक्टेयर

रबी सीजन-2023
लक्ष्य-1.17 करोड़ हेक्टेयर

बुवाई-1.08 करोड़ हेक्टेयर
लक्ष्य के मुकाबले 9 लाख हेक्टेयर कम बुवाई

पिछले वर्ष के मुकाबले 8 लाख हेक्टेयर में कम बुवाई
ऐसे घटा सरसों,गेहूं का रकबा
गेहूं – लक्ष्य – बुवाई

3100000 – 2861754
सरसों – 4100000 – 3620494

चना – 2100000 – 1934331
तारामीरा- 240000 – 100648

आंकडे लाख हेक्टेयर में
खरीफ सीजन में बुवाई पर आया असर
खरीफ-2022
बुवाई का लक्ष्य-1 करोड़ 64 लाख हेक्टेयर

बुवाई हुई- करोड़ 58 लाख
लक्ष्य से 6 लाख हैक्टेयर कम

खरीफ में दलहनी फसलों का रकबा घटा
लक्ष्य – बुवाई

मूंग – 24 – 21 लाख
उड़द – 5 – 3
आंकडे़ लाख हेक्टेयर में

Hindi News/ Jaipur / जलवायु परिवर्तन- राजस्थान में बारिश की कमी का असर, इस बार गेहूं,सरसों का उत्पादन होगा कम,चिंता में डूबे किसान

ट्रेंडिंग वीडियो