जयपुर

RBSE Board Exam 2021: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं 6 मई से, यहां देखें पूरा टाइम टेबल

Rajasthan Board 10th-12th Time Table 2021: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की मुख्य परीक्षाएं 6 मई से प्रारंभ होंगी। इस साल सीनियर सैकंडरी और सैकंडरी की परीक्षाएं एक साथ प्रारंभ होंगी।

जयपुरFeb 25, 2021 / 07:52 pm

Kamlesh Sharma

Rajasthan Board Time Table 2021: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की मुख्य परीक्षाएं 6 मई से प्रारंभ होंगी। इस साल सीनियर सैकंडरी और सैकंडरी की परीक्षाएं एक साथ प्रारंभ होंगी।

जयपुर। Rajasthan Board 10th-12th Time Table 2021: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की मुख्य परीक्षाएं 6 मई से प्रारंभ होंगी। इस साल सीनियर सैकंडरी और सैकंडरी की परीक्षाएं एक साथ प्रारंभ होंगी। सीनियर सैकंडरी परीक्षाएं 6 से 29 मई तक चलेगी जबकि सैकंडरी की परीक्षा 6 मई से प्रारंभ होकर 25 मई को समाप्त होगी। परीक्षाओं के लिए साढे 21 लाख से अधिक विद्यार्थी पंजीकृत है। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. डी. पी. जारोली ने बताया कि सभी परीक्षाएं सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक आयोजित होंगी। खास बात यह है कि सैकंडरी की प्रत्येक परीक्षा से पूर्व दो से चार दिन का अंतराल दिया गया है।
सैकंडरी, प्रवेशिका और व्यवसायिक परीक्षा कार्यक्रम
6 मई गुरुवार- अंग्रेजी

7 से 10 मई अंतराल
11 मई मंगलवार- हिंदी

12 से 14 मई अंतराल
15 मई शनिवार- गणित

16 से 18 मई अंतराल
19 मई बुधवार- विज्ञान
20 व 21 मई अंतराल
22 मई शनिवार- सामाजिक विज्ञान

23 व 24 मई अंतराल
25 मई मंगलवार- तृतीय भाषा

26 मई अंतराल
27 मई- व्यवसायिक विषयों की परीक्षा

सीनियर सैकंडरी और वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा कार्यक्रम
6 मई गुरुवार- पर्यावरण विज्ञान- दर्शनशास्त्र

7 मई शुक्रवार- अंग्रेजी अनिवार्य
8 मई शनिवार- हिंदी अनिवार्य

10 मई सोमवार- इतिहास, व्यवसाय अध्ययन,कृषि रसायन विज्ञान, रसायन विज्ञान
11 मई मंगलवार- मनोविज्ञान

12 मई बुधवार- सूचना प्रोद्यौगिकी और प्रोग्रामिंग
13 मई गुरुवार- भूगोल, लेखाशास्त्र, भौतिक विज्ञान
15 मई शनिवार- व्यावसायिक विषय
17 मई सोमवार- गणित

18 मई मंगलवार- अर्थशास्त्र, शीघ्रलिपि, कृषि जीव विज्ञान, जीव विज्ञान
19 मई बुधवार- शारीरिक शिक्षा

20 मई गुरुवार- राजनीति विज्ञान, भूविज्ञान, कृषि विज्ञान
21 मई शुक्रवार- विभिन्न भाषा साहित्य, अंग्रेजी टंकण लिपि
22 मई शनिवार- सामान्य विज्ञान, संगीत और वाद्य यंत्र
24 मई सोमवार- चित्रकला

25 मई मंगलवार- समाज शास्त्र
26 मई बुधवार- संस्कृत साहित्य

27 मई गुरुवार- हिंदी टंकण लिपि, अंग्रेजी साहित्य
28 मई शुक्रवार- गृह विज्ञान
29 मई शनिवार- लोक प्रशासन

Home / Jaipur / RBSE Board Exam 2021: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं 6 मई से, यहां देखें पूरा टाइम टेबल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.