scriptआज पारित होगा सीएम अशोक गहलोत की ओर से पेश किया गया बजट | Rajasthan Budget 2019 To Be Passed Today In Vidhansabha | Patrika News
जयपुर

आज पारित होगा सीएम अशोक गहलोत की ओर से पेश किया गया बजट

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( Rajasthan CM Ashok Gehlot ) की ओर से पेश किया गया बजट ( Rajasthan budget 2019 ) आज विधानसभा में पारित किया जाएगा।

जयपुरJul 29, 2019 / 11:06 am

Nidhi Mishra

Rajasthan Budget 2019 To Be Passed Today In Vidhansabha

आज पारित होगा सीएम अशोक गहलोत की ओर से पेश किया गया बजट

जयपुर। राज्य विधान सभा ( rajasthan vidhansabha ) में आज वित्तीय वर्ष 2019-20 ( financial year 2019-20 ) के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( Rajasthan CM Ashok Gehlot ) की ओर से पेश किया गया बजट पारित होगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए प्रदेश के विकास के लिए 235 घोषणाएं की है। इन बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन के लिए 2 लाख 32 हजार करोड़ रुपए का बजट प्रावधान किया गया है। वहीं इस बजट में सरकार ने कोई नया टैक्स नहीं लगाया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से विधान सभा में पेश किया गया बजट 1 अगस्त को लागू हो जाएगा। हालांकि लगातार इस बात की चर्चा रही है कि बजट की कमी के चलते क्या सरकार इन घोषणाओं को पूरा कर पाएगी।
उधर, केबिनेट की बैठक आज सुबह सवा दस बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में होगी। इस बैठक में विधानसभा में पेश होने वाले कुछ विधेयकों को मंजूरी के लिए रखा जाएगा। हालांकि अभी फिलहाल एजेंडा जारी नहीं किया गया है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 10 जुलाई को Rajasthan Budget 2019 बजट पेश करते हुए मरीजों को बड़ी राहत देते हुए कई घोषणाएं की थीं। मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि गली-मोहल्लो में जनता क्लिनिक ( Rajasthan Janta clinic ) खोले जाएंगे। दानदाता से मिले भवन में यह क्लिनिक खुलेंगे। सीएम गहलोत ने कहा कि जयपुर में देहलवाला एसटीपी का अपग्रेडेशन होगा। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि 104 नई दवाएं निशुल्क दवा योजना में शामिल होंगी। किडनी, हार्ट की दवाएं भी मुक्त में भी मिलेंगी।
— 70 की बजाय 90 तरह की जांचे भी होंगी मुफ्त
— प्रदेश भर में वरिष्ठ नागरिकों व बीपीएल के लिए निशुल्क एमआरआई व सीटीस्कैन
— पांच नए ट्रोमा सेंटर व 50 नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुलेंगे
— प्राथमिक चिकित्सा के लिए मोहल्लों में जनता क्लीनिक खोले जाएंगे
– जोधपुर के एमडीएम अस्पताल में मल्टीलेवल आईसीयू का निर्माण
– श्रीगंगानगर में मेडिकल कॉलेज निर्माण का काम वापस शुरू होगा
– पान मसाले गुटखे पर पूर्ण प्रतिबंध की योजना बनेगी
– सिलिकोसिस के लिए नीति बनाई जाएगी
किसानों के लिए की बड़ी घोषणाएं


– 1000 करोड़ के कृषक कल्याण कोष के गठन की घोषणा
– किसानों को यथोचित भुगतान दिलाने के काम आएगा कोष
– कृषि- भूमि का उपजाऊपन,सिंचाई,फसल की सुरक्षा,विपणन मंडी,भंडारण बड़ी चुनौती
– किसान कल्याण की योजनाओं से की शुरुआत
– एक हजार करोड़ का किसान कल्याण कोष
– किसानों को उचित मूल्य देने में कोष का उपयोग होगा
– कृषि ज्ञानधारा कार्यक्रम शुरू होगा, दो करोड़ रुपए इस पर खर्च होंगे
– किसान मेले,गोष्ठियों पर दो करोड़ रूपए खर्च होंगे

-16 हजार करोड़ के अल्प कालीन ऋण मिलेगा किसानों को
– 700 अधिक जीएसएस में गोदाम बनाए जाएंगे
– किसानों की एक लाख 10 बीघा जमीन रहन मुक्त हुई
– किसानों से भी वन टाइम सैटमेंट के जरिए ऋण माफी का के्ंद्र से आग्रह किया है
– पिछली सरकार द्वारा सहकारी बैंकों को 50 हजार का कर्ज माफ किया था
– किसानों के 9513 करोड़ के ऋण माफ किए
– पिछली सरकार ने 8 हजार की तुलना में 2 हजार करोड ही उपलब्ध करवाए
– बीस लाख किसानों को इसका लाभ मिला
– फसली ऋण माफी पर पिछली सरकार पर साधा निशाना
– किसानों के एक लाख 10 बीघा जमीन रहन मुक्त हुई

– किसानों से भी वन टाइम सैटमेंट के जरिए ऋण माफी का केंद्र से आग्रह किया है
– किसानों की एक लाख 10 बीघा जमीन रहन मुक्त हुई
– 16 हजार करोड़ के अल्प कालीन ऋण मिलेगा किसानों को
– किसानोें को कुसुम योजना के तहत सोलर पंप सेट मिलेंगे
– दिन में किसानों को बिजली मिलगी,अतिरिक्त बिजली ग्रिड में दे सकेंगें किसान
– कृषि कनेक्शन के लिए अलग से फीडर बनेगा, 5200 करोड़ की योजना बनेगी

Home / Jaipur / आज पारित होगा सीएम अशोक गहलोत की ओर से पेश किया गया बजट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो