scriptराजस्थान में कोरोना के कहर के बीच आई अच्छी खबर, करीब पांच हजार संक्रमित हुए स्वस्थ | rajasthan corona patient recovered district wise | Patrika News

राजस्थान में कोरोना के कहर के बीच आई अच्छी खबर, करीब पांच हजार संक्रमित हुए स्वस्थ

locationजयपुरPublished: May 29, 2020 05:43:54 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

राजस्थान के सभी तैतीस जिलों में अपने पैर पसार चुकी वैश्विक महामारी कोरोना के मामले आठ हजार को पार कर चुके हैं। लेकिन अच्छी खबर यह है कि इनमें अब तक करीब पांच हजार मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और लगभग 4300 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी हैं।

rajasthan corona patient recovered district wise

फाइल फोटो

जयपुर। राजस्थान के सभी तैतीस जिलों में अपने पैर पसार चुकी वैश्विक महामारी कोरोना के मामले आठ हजार को पार कर चुके हैं। लेकिन अच्छी खबर यह है कि इनमें अब तक करीब पांच हजार मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और लगभग 4300 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी हैं।
चिकित्सा विभाग के अनुसार राज्य में अब तक कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 8158 पहुंच गई। इनमें 4855 मरीज ठीक हो चुके हैं और स्वस्थ हो चुके मरीजों में 4289 को अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई हैं। ठीक हुए मरीजों में दो इटली के नागरिक एवं 61 ईरान से लाए गए तथा 50 बीएसएफ के जवान भी शामिल हैं। इनमें स्वस्थ हो चुके बीएसएफ के आठ जवान अभी अस्पताल में भर्ती हैं जिन्हें जल्द छुट्टी मिलने की उम्मीद है।
राज्य में दो दिन पहले ही बूंदी जिले में भी कोरोना के दस्तक दे देने से सभी तैतीस जिलों में इस महामारी ने अपने पैर पसार लिए लेकिन बूंदी सहित सात जिले ऐसे हैं जहां इसके मामलों की संख्या बहुत कम हैं। इनमें बूंदी में दो, बारां में आठ जिनमें चार स्वस्थ हो चुके, गंगानगर पांच, करौली में 12, जिनमें चार ठीक हो गए, प्रतापगढ़ में 13, जिनमें तीन स्वस्थ, सवाईमाधोपुर में 20, जिनमें 13 ठीक एवं हनुमानगढ में अब तक 24 मामले सामने आए जिनमें 14 स्वस्थ हो चुके हैं।
सात अन्य जिलों में अभी संख्या सौ तक नहीं पहुंच पाई हैं। जिनमें दौसा एवं धौलपुर में 50-50 जिनमें दौसा में 35 एवं धौलपुर में 27 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इसी तरह अलवर में 53, जिनमें 45 ठीक, जैसलमेर में 68, जिनमें 44 ठीक, बांसवाड़ा में 85, जिनमें 74 ठीक बाड़मेर में 92, जिनमें तीस ठीक तथा चूरु में 96 मामलों में अब तक 53 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
हालांकि राजधानी जयपुर सहित 19 जिले ऐसे हैं जहां 103 से लेकर करीब दो हजार तक कोरोना मामले पहुंच गए हैं। जयपुर में अब तक 1921, जोधपुर में 1375, उदयपुर में 528, नागौर में 437, कोटा में 424, पाली में 413, डूंगरपुर में 333 एवं अजमेर 318 कोरोना के मरीज सामने आ चुके हैं। 11 जिलों में इसके मरीजों की संख्या सौ से अधिक हैं।
उल्लेखनीय है कि कारोना से प्रदेश में अब तक 182 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में अब तक कोरोना जांच के लिए तीन 65 हजार 556 नमूने लिए जा चुके है। जिनमें तीन लाख 51 हजार 861 की रिपोर्ट नेगेटिव रिपोर्ट आई है जबकि 5537 की रिपोर्ट अभी आनी शेष हैं। राज्य में अब तक सामने आए कोरोना मामलों में 14 अन्य राज्यों के लोग शामिल हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो